logo-image

कोल ब्लॉक नीलामी में हेमंत सरकार का दोहरा चरित्र सामने आया : बीजेपी

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोयला ब्लॉकों की नीलामी को लेकर प्रदेश सरकार दोहरा चरित्र अपना रही है क्योंकि एक तरफ सरकार के आला अधिकारी पत्र लिखकर नीलामी का स्वागत कर रहे हैं, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री मीडिया में बयान देकर इसका विरोध कर रहे हैं.

Updated on: 28 Jun 2020, 05:28 PM

रांची:

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोयला ब्लॉकों की नीलामी को लेकर प्रदेश सरकार दोहरा चरित्र अपना रही है क्योंकि एक तरफ सरकार के आला अधिकारी पत्र लिखकर नीलामी का स्वागत कर रहे हैं, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री मीडिया में बयान देकर इसका विरोध कर रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार) मोदी सरकार द्वारा कोयला ब्लॉक नीलामी के निर्णय का स्वागत किया है. पत्र लिखकर केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया है. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री मीडिया में बयान देकर विरोध जता रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अदालत में भी नीलामी के समय पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड: BJP ने नाबालिग लड़की की हत्या की जांच एसआईटी से कराने की मांग की

उन्होंने कहा कि इस प्रकार बयान देकर जनता को दिग्भ्रमित करना घोर आपत्तिजनक है जिसकी बीजेपी कड़ी आलोचना करती है. प्रकाश ने कहा कि कोयला ब्लॉक की नीलामी का निर्णय राष्ट्रहित और राज्य हित में उठाया गया कदम है जिससे न सिर्फ आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा बल्कि झारखंड राज्य भी तेजी से आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा.