Dhanbad News: धनबाद के लिए बड़ी खुशखबरी, बंद हुई 26 ट्रेनों का दोबारा होगा संचालन

धनबाद में 2017 में बंद किए गए ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया है. ये जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है.

धनबाद में 2017 में बंद किए गए ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया है. ये जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है.

author-image
Jatin Madan
New Update
train

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

धनबाद में 2017 में बंद किए गए ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया है. ये जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल कोयलांचल की लाइफलाइन मानी जानेवाली धनाबद चन्द्रपुरा रेलखण्ड जिले को सूबे की राजधानी से जोड़ती है, लेकिन 2017 में कोयला खदानों में लगी आग के चलते पीएमओ के आदेश पर इस ट्रैक पर चल रही कुल 26 ट्रेनों को बन्द कर दिया गया था, लेकिन लगभग दो सालों तक चले आंदोलन के बाद कुछ ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया है.

Advertisment

वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने ये जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि आने वाले चंद महीनों में सभी 26 ट्रेनों की शुरूआत दोबारा की जाएगी. इस दौरान बाघमारा विधायक ढुलु महतो भी मौजूद रहें. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का भव्य स्वागत भी किया. पीसी के सम्बोधन में सांसद और विधायक ने यह आश्वासन दिया कि रांची इंटरसिटी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को जल्द ही चालू किया जाएगा. यह घोषणाएं रेल मंत्रालय के द्वारा दिए गए आश्वासन के हवाले से की गई है.

यह भी पढ़ें : 43 साल बाद सूर्य-चंद्र ग्रहण के योग में हुआ मोरबी हादसा, जानिए दो ग्रहणों का असर

रिपोर्ट : नीरज कुमार

HIGHLIGHTS

.जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी
.बंद हुई ट्रेनों का दोबारा होगा संचालन
.2017 में बंद की गई थी 26 ट्रेनें
.2 साल तक चले आंदोलन के बाद हुआ फैसला
.कुछ ट्रेनों के संचालन के लिए मिली मंजूरी

Source : News State Bihar Jharkhand

Dhanbad Trains Dhanbad news INDIAN RAILWAYS BJP MLA Dhullu Mahto
Advertisment