गढ़वा पुलिस की बड़ी पहल, गुम हुए 148 मोबाइल को किया बरामद

हर पल साथ रहने और नजरों के सामने रहने वाला अपना मोबाइल फोन अगर एकाएक भूल जाए, तो कैसा महसूस होता है.

हर पल साथ रहने और नजरों के सामने रहने वाला अपना मोबाइल फोन अगर एकाएक भूल जाए, तो कैसा महसूस होता है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
garhwa police

गढ़वा पुलिस की बड़ी पहल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

हर पल साथ रहने और नजरों के सामने रहने वाला अपना मोबाइल फोन अगर एकाएक भूल जाए, तो कैसा महसूस होता है. उसे वहीं समझ सकता है, जिसके साथ ऐसा वाक्या गुजरा हो, लेकिन आपका भुला हुआ वही मोबाइल फिर से मिल जाए तो मन कितना आह्लादित होता है, वो आज तब देखने को मिला जब शहर मुख्यालय सहित जिले के कई लोगों को उनका भुला मोबाइल पुलिस द्वारा वापस दिया गया. आइए इसी से जुड़ी एक रिपोर्ट आपको दिखाते हैं. पुलिस ऑफिस के टेबल पर रखे हुए दर्जनों मोबाइल को रखे हुए थे. दरअसल, यह वही मोबाइल है, जो गुम हो गया था. जब इसे लेकर रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई तो पुलिस द्वारा खोजबीन शुरू की गई और अंततः पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज़ सभी मोबाइल को ढूंढ लिया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर से पटना पहुंचे बिहार के 176 छात्र, ली राहत की सांस

गढ़वा पुलिस की बड़ी पहल

उधर दूसरे मोबाइल के साथ अपना काम करते रहने वाले लोगों को हर दिन और प्रतिक्षण अपने गुम हुए मोबाइल की चिंता सालती रहती थी. उनकी महीनों और सालों की चिंता आज तब उनके मन से काफूर हुई, जब पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें उक्त मोबाइल दिया गया. जिन चेहरों पर कल तक चिंता की लकीरें थीं, आज बेहद खुशी देखी गई. तभी तो जहां एक ओर उनके द्वारा गुम हुए मोबाइल को पा लेने की खुशी ज़ाहिर की गई, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के इस अनूठी पहल की सहृदय सराहना भी की गई.

गुम हुए 148 मोबाइल बरामद

नक्सल, अपराध और नशामुक्ति के साथ-साथ गुम हुए मोबाइल की बरामदगी को लेकर समय-समय पर विशेष अभियान चला कर मोबाइल को ढूंढ लेने वाली जिला पुलिस टीम के मुखिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने कहा कि अनवरत अभियान चलाया जा रहा है. उसी कड़ी में पिछले दिनों चलाए गए अभियान के तहत गुम हुए 148 मोबाइल को बरामद किया गया था. जिसे मंगलवार को उक्त मोबाइल धारक को सौंप दिया गया.

HIGHLIGHTS

  • गढ़वा पुलिस की बड़ी पहल
  • गुम हुए 148 मोबाइल को किया बरामद
  • लोगों में दिखी खुशी

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update jharkhand latest news jharkhand local news Garhwa News Garhwa Police
      
Advertisment