लव जिहाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन पर बोला करारा हमला

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर करारा हमला बोला है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
love jihad

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर करारा हमला बोला है. उन्होंने भ्रष्टाचार और लव जिहाद के मुद्दे को लेकर हेमंत सरकार और खासकरी सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करते हैं. लेकिन, उन्हें बताना चाहिए कि कैसे एक सरकारी कर्मचारी मनोज कुमार अकेला कंपनी बनाकर ठेके लेता था, पत्नी के नाम से खुद साईन करता था, जो खुलासे ईडी कर रही है. क्या ऐसे खुलासे और कार्रवाई राज्य की एजेंसियां नहीं कर सकतीं? एसीबी विभाग किस काम के लिये है? सरकारी चोरों को पकड़ने के लिये है या तसीली के लिये? कैसा जीरो टॉलरेंस है ये?'

Advertisment

भ्रष्टाचार को लेकर कसा तंज

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'कल की छापेमारी में "साहब" के बहुत खास लोगों के यहां से कई अचल सम्पतियों के महत्वपूर्ण दस्तावेज, कई लाख रुपये नक़द और कई पैन ड्राइव मिले हैं.कहा जा रहा है कि इसमें साहब के पाप का भी लेखा जोखा है. चाहे जो भी हो, लेकिन झारखंड को अंधेरनगरी बना दिया गया है, लोगों का धैर्य टूट रहा है.झारखंड को दोनों हाथों से लूटने वाले, अवैध खनन से अकूत दौलत बनाने वाले, महाभ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने वाले, बिचौलियों को अपने गलियारे में बिठाने वाले और सरकारी राजस्व को अरबों रुपये का चूना लगाने वाले आज झारखंड को चला रहे हैं, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. एक झारखंडी होने के नाते मन दुःखी होता है कि ग़रीबों के वोट से सत्ता तक पंहुचकर रंक से राजा बने परिवार में सोने का चम्मच लेकर जन्मे अहंकारी, तानाशाह, अयोग्य एवं एक्सीडेंटल उत्तराधिकारी के निकम्मेपन और दौलत कमाने की सनक ने झारखंड को बहुत पीछे धकेल दिया.'

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: झारखंड में बदला जा रहा है स्कूल का नाम, आंदोलन की राह पर हिंदू संगठन

लव जिहाद के मुद्दे पर भी बोला हमला

बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर लव जिहाद के मुद्दे को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि रांची की बेटी मानवी लव जिहाद का शिकार बनी हैं.लव जिहाद का यह वैश्विक संक्रमण पूरी दुनिया में अपनी तबाही मचाए हुए है.लोगों के घर परिवार तबाह हो जा रहे हैं, माँ बाप की दुनिया उजाड़ जा रही है. झारखंड पुलिस से मेरी मांग है कि इस बेटी को ब्लैकमेल करने वाले, जान से मारने की धमकी देने वाले, धर्मपरिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाले लव जिहादी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे सजा दिलाएं.

यस बनकर तनवीर कर रहा मानवी को ब्लैक मेल

रांची में बिहार की मॉडल के साथ धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आ रहा है. बिहार की रहने वाली एक मॉडल ने रांची के ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन के लिए लगातार दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मॉडल युवती सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा जाहिर की है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी तनवीर ने यश नाम बताकर उससे मुलाकात की थी. नाम की सच्चाई का पता चलने पर पीड़िता ने उससे दूरी बनाई. तब से ही आरोपी पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है. 

फोटो वायरल कर शादी का दबाव बना रहा था तनवीर

मिली जानकारी के अनुसार मानवी बिहार के भागलपुर की रहने वाली है. वह बिहार से झारखंड मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेने आयी थी. यहां वह यश मॉडलिंग मे काम किया करती थी. यहीं उसकी पहचान तनवीर से हुई थी. आरोपी ने पीड़िता को फोटो वायरल करने की धमकी दी थी. पीड़िता ने बताया कि तनवीर फोटो वायरल कर शादी का दबाव बना रहा था. धमकियों से तंग आकर पीड़िता ने रांची भी छोड़ दिया और मुंबई शिफ्ट हो गई, लेकिन इसके बाद भी तनवीर नहीं माना और लगातार परेशान करता आ रहा है. इतना ही नहीं मानवी का कहना है कि मुंबई आकर जान लेने की कोशिश भी की. वहीं, इस मामले को लेकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ वर्सोवा थाने में खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने तनवीर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है. 

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर बोला हमला
  • लव जिहाद के मुद्दे को लेकर बोला हमला
  • भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कसा तंज
  • माडल मानवी के साथ हुए लव जिहाद के मुद्दे में कार्रवाई की मांग की

Source : News State Bihar Jharkhand

Manvi Model Model Manvi Ranchi News love jihad Love Jihad in Ranchi Love Jihad News
      
Advertisment