झारखंड में आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत, गरीबों को मिलेगा मुफ्त में इलाज

झारखंड में आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत हुई. राज्यपाल की मौजूदगी में राजधानी रांची के ऑड्रे हाउस में योजना का शुभारंभ हुआ.

झारखंड में आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत हुई. राज्यपाल की मौजूदगी में राजधानी रांची के ऑड्रे हाउस में योजना का शुभारंभ हुआ.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ayushman bharat

झारखंड में आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड में आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत हुई. राज्यपाल की मौजूदगी में राजधानी रांची के ऑड्रे हाउस में योजना का शुभारंभ हुआ. आयुष्मान भव योजना एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसके तहत देश के हर गांव और कस्बे तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाया जाएगा. ये पहल केंद्र सरकार की ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम के सफलता के तहत शुरू की गई. झारखंड में भी योजना की शुरुआत हुई, जहां कार्यक्रम में राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे. अब सत्ता पक्ष और विपक्ष एक मंच पर था, तो जनहित के लिए शुरू होने वाले कार्यक्रम ने भी सियासी रंग ले लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का हाहाकार, लगातार आ रहे इतने केस

आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत

दरसअल, कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और सत्तापक्ष के मंत्री आमने-सामने हो गए. जहां सांसद संजय सेठ ने बिना नाम लिए ही प्रदेश सरकार को आड़े हाथ ले लिया. सांसद ने कहा कि पीएम मोदी देश के लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ दे रहे हैं. लेकिन दुख की बात है कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कुछ लोग गरीबों का हक मार रहे हैं. बीजेपी सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की.

राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

बीजेपी ने सवाल उठाया तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी जवाब देने में पीछे नहीं हटे. उन्होंने बीजेपी नेताओं को स्वास्थ्य के मुद्दे को राजनीति नहीं बल्कि मानवीय चश्मे से देखने की सलाह दी. साथ ही बीजेपी नेताओं से अपील भी कर डाली कि वो केंद्र सरकार से राज्य के 70 लाख लोगों को आयुष्मान भारत से जोड़ने की मांग करें. ये बात हो गई सियासी रंग की. अब बात करते हैं इस योजना की. जिससे लाखों गरीबों को फायदा होने वाला है.

गरीबों को मिलेगा मुफ्त में इलाज

बता दें कि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे के दिन यानी 17 सितंबर को लागू किया जाएगा. इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे और गरीब लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा.

मेले में पात्र लोगों के तुरंत कार्ड बनाए जाएंगे.
इसके साथ ली लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
साथ ही ब्लड प्रेशर, मधुमेह, कैंसर जैसे बीमारियों की जांच होगी.
मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज की सुविधा भी दी जाएगी.
देश के सभी जिले के मेडिकल कॉलेज और ब्लॉकों में कैंप लगाए जाएंगे.

बहरहाल, मौका भले ही केंद्र सरकार के आयुष्मान भव कार्यक्रम का रहा हो. लेकिन कार्यक्रम के बहाने ही आरोप-प्रत्यारोप के दौर ने साबित कर दिया है कि पक्ष हो या विपक्ष एक-दूसरे को घेरने के लिए कोई मुद्दा या मौका नहीं छोड़ता.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में आयुष्मान भव: योजना की शुरुआत
  • गरीबों को मिलेगा मुफ्त में इलाज 
  • 17 सितंबर से योजना की शुरुआत

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update jharkhand latest news jharkhand local news Ayushman Bhava in Jharkhand Ayushman Bhava
      
Advertisment