तमिलनाडु में झारखंड के मजदूरों के साथ भी बर्बरता होने की खबरों के बीज झारखंड सरकार की प्रशासनिक टीम प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक, कांचीपुरम के किल्लूर गांव में झारखंड के प्रवासी मजदूरों के फंसे होने व चेन्नई के कई जगहों से वीभत्स वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने पर मामले का खुद सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. सीएम सोरेन ने तत्काल अफसरों को मजदूरों को सकुशल वापस लाने का आदेश दिया है. सीएम के आदेश के बाद झारखंड पुलिस के शीर्ष अधिकारी व श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने पदाधिकारियों और राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की सम्मिलित टीम को 3 मार्च 2023 को ही प्रभावित इलाकों में मौके पर जाने के लिए रवाना कर दिया है.
सीएम ने निर्देश दिया है कि संबंधित मामले की जांच कर एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर प्रवासी मजदूरों का भुगतान कराते हुए उनको सकुशल वापस अपने राज्य लाया जाए. झारखंड राज्य पुलिस की ओर से डीआईजी तमिलवानन, डीएसपी शमशाद सम्सी, एसआई खूबलाल सॉ, एसआई दीपक कुमार, जबकि श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से संयुक्त श्रम आयुक्त राकेश प्रसाद, श्रम अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, SRMI के रिप्रेजेंटेटिव आकाश कुमार, राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम की प्रतिनिधि शिखा लकड़ा के कंधों पर झारखंड के मजदूरों को सुरक्षित अपने राज्य लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बिहार सरकार ने भी भेजी टीम
तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर कथित हमले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम तमिलनाडु के उस प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी जहां से बिहार के लोगों के साथ मारपीट करने की खबरें मिली हैं. उन्होंने कहा कि टीम प्रभावित इलाकों में रह रहे बिहार के लोगों एवं स्थानीय प्रशासन से बातचीत करेगी तथा बिहार के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करायेगी. सीएम ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी स्थिति पर लगातार नजर रखने को भी कहा है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले पर पूरी तरह संवेदनशील है.
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु में झारखंड के श्रमिकों के साथ बर्बरता
- सीएम हेमंत सोरेन ने मामले का लिया संज्ञान
- श्रमिकों के लाने के लिए तमिलनाडु भेजी अफसरों की टीम
Source : News State Bihar Jharkhand