/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/06/amitonranchi-87.jpg)
रांची पहुंचे अमित शाह( Photo Credit : File Photo)
मिशन झारखंड पर अमित शाह रांची पहुंच चुके हैं. रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर अमित शाह का बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. अमित शाह कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से रवाना हुए. अमित शाह आज रात रांची में ही रुकेंगे और कल यानि 07 जनवरी 2023 को चाईबासा जाएंगे और बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में अमित शाह बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव और आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
#BreakingNews: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची एयरपोर्ट पहुंचे.@AmitShah#RanchiNews#JharkhandNews#NewsStateBiharJharkhandpic.twitter.com/XK9ekkfrbt
— News State Bihar Jharkhand (@NewsStateBihar) January 6, 2023
रांची एयरपोर्ट से होटल रेडिसन ब्लू तक जहां वो रुकेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. वहीं, होटल रेडिसन ब्लू को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 3 आईपीएस, 6 डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा के अलावे 2000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें-News State Explainer: अमित शाह के झारखंड दौरे के सियासी मायने
बता दें कि अमित शाह चाईबासा में लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. टाटा कॉलेज मैदान में आम सभा होगी, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा चाईबासा और राजमहल सीट नहीं जीत पाई थी. इसकी वजह क्या थी इसकी भी चर्चा की जाएगी.
झारखंड बीजेपी मिशन 2024 में लग चुकी है. चाईबासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे को लेकर पूरी तैयरी कर ली गई है. आपको, बता दें की इस बार लोकसभा चुनाव को लेकट बीजेपी ने उन 140 सीटों का चयन किया है जहां पार्टी पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर थी.
झारखंड में 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी लेकिन चाईबासा और राजमहल सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी मिशन शुरू कर दी है.
HIGHLIGHTS
- मिशन झारखंड पर अमित शाह
- झारखंड में चाईबासा से करेंगे चुनावी शंखनाद
Source : News State Bihar Jharkhand