केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवघर दौरे पर पहुंच चुके हैं. वो बाबा बैद्यनाथ धाम में पत्नी के साथ पूजा अर्चना किए. अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. अमित शाह का झारखंड दौरा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है. अमित शाह के इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री ने 7 जनवरी को चाईबासा के दौरे पर थे. अमित शाह का झारखंड दौरा इसलिए भी और खास बन जाता है क्योंकि वो झारखंड में फिलहाल उन्हीं जगहों का दौरा कर रहे हैं जहां 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार हुई था.
अमित शाह चाईबासा दौरे पर पहले आ चुके हैं. चाईबासा में भी बीजेपी की हार हुई थी और अब आज देवघर के संताल परगना में अमित शाह दौरे पर आ रहे हैं. संताल परगना में तो बीजेपी की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसे एक भी सीट नहीं मिली थी.
वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी झारखंड की सत्ता में सत्ता से बाहर हो गई थी. बीजेपी को संताल परगना में भी खासा नुकसान उठाना पड़ा था, कोल्हान में तो बीजेपी का सुपड़ा साफ हो गया था. आगामी लोकसभा चुनाव व झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह का ये दौरा बीजेपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
गृह मंत्री अमित शाह इफको नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. शाह बीजेपी के विजय संकल्प रैली को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह 12 बजे देवघर पहुंचेंगे और सबसे पहले बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद इफको नैनो फर्टिलाइजर का 2 बजे उद्घाटन करेंगे. फिर बीजेपी की विजय संकल्प रैली में शामिल होंगे. अमित शाह शाम 4 बजे रामकृष्ण मिशन के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगे.
HIGHLIGHTS
- झारखंड दौरे पर देवघर पहुंचे अमित शाह
- बाबा बैद्यनाथ का किया पूजा-पाठ
Source : News State Bihar Jharkhand