कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया स्टेशन रोड निवासी व्यवसायी विकास पाटनी ने 1990 से डाक टिकट संग्रह करने की दीवानगी कुछ इस कदर हावी हुई कि देखते ही देखते आज टिकट संग्रह के क्षेत्र में इनकी एक अलग ही पहचान बन गई है. आज इनके पास करीब 88 देशों की दस हजार से अधिक डाक टिकटों का विशाल संग्रह है. इसके अलावा देशी-विदेशी मुद्रा जमा करने की शौक ने भी इन्हें काफी शोहरत दी है. विकास के पास देशी मुद्रा के यूनिक नंबरों का भी संग्रह है. वहीं डाक टिकट में देश के लगभग सभी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम जारी टिकट का इनके पास मौजूद है. विभिन्न मुद्राओं का उनका कलेक्शन करीब 500 साल पुराना है. पाटनी के पास आजादी के पूर्व के भी टिकट कलेक्शन मौजूद है.
विकास ने बताया कि जब मैं झुमरी तिलैया शहर के संत जोसेफ स्कूल के कक्षा चार में पढ़ता था, तब से ही टिकट संग्रह करने का शौक था. समय बितता गया और यह शौक मेरी जूनून बन गई. पाटनी के पास भारतीय रियासतों समेत विभिन्न देशों के कुल 525 से अधिक नोट व 500 से अधिक सिक्कों का कलेक्शन है. जार्ज सिक्स का पुराना नोट सहित 10 रुपए का अब तक का सबसे बड़ा नोट भी उनके पास है. वह बताते है की करीब 50 हजार रुपए खर्च कर इन टिकटों को संग्रहित किया है. इन्हें फिलाटेलिक डे के मौके पर झुमरीतिलैया डाकघर की ओर से विकास को टिकटों के संग्रह के लिए सम्मानित भी किया गया है.
विकास के पास संग्रहित टिकट स्वतंत्रता सेनानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी, महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, भीम राव अंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस, इंदिरा गांधी, कस्तूरबा गांधी, राजीव गांधी. टीपू सुल्तान, नागालैंड संधी, कमला नेहरू, बहादुर शाह जफर, रानी लक्ष्मी बाई, चंद्रशेखर सिंह, ओलंपिक गेम्स, अलबर्ट आइंस्टीन, संत सबा राम साहेब, निकोलस कॉपरनिकस, कश्मीरी वधु, डॉ. डीएन वाडिया, क्रांति त्रिवेदी, एसीएन गेम्स, एवरेस्ट विजय, टेलीग्राफ, बाल दीन, वेट होवन, माइकल मधुसूदन, क्वीन विक्टोरिया के नाम के मुद्रित, डाक टिकट मौजूद है. इसके अलावा प्रथम दिवस लिफाफा का श्री संग्रह है.
विकास पाटनी के पास नोटों की करंसी संबंधित अनूठा संग्रह मौजूद है. जिसमें कई नोटों का नंबर यूनिक है. जिसमें 100000, 111111, 222222, 333333, 444444, 666666 के अलावा 786 के नोट अलग-अलग तरीकों से लिखा हुआ शामिल है. वहीं ऐसे प्रसिद्ध सिक्को का संग्रह किया गया है, जो कोलकाता, मुंबई जैसे महानगरों से संग्रह किए गए है. इन सिक्को का वजन सात ग्राम से लेकर 300 ग्राम तक है.
HIGHLIGHTS
- विकास के पास है विदेशी करेंसी और डाक टिकटों का कलेक्शन
- 500 साल पुराने सिक्कों का रखते हैं कलेक्शन
Source : News State Bihar Jharkhand