/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/02/latehardeadbody-37.jpg)
मृतक को नहीं मिला एंबुलेंस( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
लातेहार में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, लातेहार जिले के बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक के शव को एम्बुलेंस नहीं देने के बाद शव को ठेले पर लाद कर ले जाने का मामला कल यानी गुरुवार को सामने आया था. इसके बाद उसी मामले को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के बाद इस मसले पर पत्रकारों ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मरीज ठेला से आया था और ठेला से जाएगा. मेरा काम यह नहीं है कि कौन-कैसे आ रहा है, कैसे जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से कल हुई लापरवाही को चिकित्सा पदाधिकारी ने मामूली बात बताया है.
यह भी पढ़ें-राजकीय सम्मान के साथ निकली स्वर्गीय समरेश सिंह की शवयात्रा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मीडियावाले मामले को तूल दे रहे हैं. हद तो तब हो गई, जब उन्होंने यह कह दिया कि हमें बालूमाथ से हटवा दें, मैं बालूमाथ में नहीं रहना चाहता हूं. मैं वैसे भी ज्यादा काम कर रहा हूं, ये सब मेरी जिम्मेवारी नहीं है. इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं. चिकित्सा पदाधिकारी के इस बयान के बाद अब तरह-तरह की चर्चा होनी शुरू हो गई है.
HIGHLIGHTS
. लातेहार में स्वास्थ्य विभाग की सामने आई बड़ी लापरवाही
. शव को एंबुलेंस की जगह ठेले पर ले जाने का मामला
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us