logo-image

Jharkhand Politics: अमर बाउरी बने झारखंड BJP विधायक दल के नेता, जय प्रकाश भाई पटेल को मिली सचेतक की कुर्सी

झारखंड बीजेपी ने एमएलए अमर बाउरी को विधायक दल का नेता बनाया गया है. अमर बाउरी झारखंड बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

Updated on: 16 Oct 2023, 10:49 AM

highlights

  • अमर बाउरी बने बीजेपी विधायक दल के नेता
  • अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं बाउरी
  • चंदनक्यारी से विधायक हैं अमर बाउरी 
  • जय प्रकाश भाई पटेल को मिली सचेतक की कुर्सी

Ranchi:

झारखंड बीजेपी ने एमएलए अमर बाउरी को विधायक दल का नेता बनाया गया है. अमर बाउरी झारखंड बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की रिपोर्ट पर विचार करने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमर बाउरी को विधायक दल का नेता घोषित किया है. वहीं, विधायक जेपी पटेल को विधानसभा में पार्टी का सचेतक बनाया है. आपको बता दें कि बीजेपी झारखंड बीजेपी में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. ऐसे में पार्टी विधायक दल के नेता के बनने के कारण अमर बाउरी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता मिलेगी. 

बाउरी BJP अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं

अमर बाउरी चंदनक्यारी से विधायक हैं. दूसरी ओर पार्टी ने मांडू के बीजेपी विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के सचेतक होंगे. बताया जा रहा है कि वे विधायक दल के नेता पद की होड़ में भी थे, लेकिन पार्टी के अंदर उनके नाम पर सहमति नहीं बन पाई. ऐसे में उन्हें पार्टी ने सचेतक बनाने का फैसला लिया है. पार्टी के अधिकृत पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की रिपोर्ट के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर इन दोनों की नियुक्ति की गई है

यह भी पढ़ें: Politics: भाजपा ने CM सोरेन पर साधा निशाना, कहा- जल्द आने वाली है कयामत की रात!

कौन हैं अमर बाउरी ?

अमर बाउरी चंदनक्यारी से BJP के विधायक हैं.
बाउरी BJP अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
बोकरो के चंदनक्यारी विधानसभा से दूसरी बार चुनकर आए हैं.
2014 के चुनाव में JVM की टिकट पर जीत दर्ज की थी.
JVM के दूसरे विजयी विधायकों के साथ BJP में शामिल हो गए थे.
JVM के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनौती दी थी.
ये मामला झारखंड की राजनीति में लंबे समय तक चला था.