/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/29/ram-navmi-police-52.jpg)
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर भी फोकस.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
झारखंड में रामनवमी की तैयारियां जोरों पर है. इस बीच राजधानी रांची के साथ-साथ राज्य के तमाम जिलों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. खास तौर पर त्योहार में होने वाले शोभा यात्रा को लेकर तीसरी आंख यानी ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है. पुलिस ने जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. राज्य में त्योहार पर अमन-चैन रहे. इसके लिए रांची के साथ-साथ राज्य के तमाम जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है. खास तौर पर त्योहार में होने वाले शोभा यात्रा को लेकर तीसरी आंख की भी मदद ली जा रही है. शहर से लेकर गांव तक में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. त्योहार पर सामजिक सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं.
रामनवमी की तैयारियों जोरों पर
रामनवमी से पहले ना सिर्फ रांची बल्कि, बोकारो, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग समेत कई जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. राज्य में किसी तरह की हिंसा ना फैले और ना ही किसी को किसी भी तरह की परेशानी हो, इसके लिए सुरक्षा जवान मुस्तैद हैं. रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें : झारखंड के पलामू जिले में लगता है भूतों का अनोखा मेला, आस्था या अंधविश्वास?
रामनवमी पर पुलिस मुस्तैद
CCTV कैमरे से शोभायात्रा पर नजर रखी जाएगी. इसके साथ-साथ ड्रोन से भी शोभायात्रा पर पैनी नजर रखी जाएगी. जिलों में सुरक्षा को लेकर नये नाके बनाए गए हैं. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर भी फोकस किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन की ओर से रामनवमी पर स्पेशल ड्राइव चलाये जायेंगे. शोभायात्रा पर जवानों की भी पैनी नजर रहेगी, जिससे कोई माहौल खराब करने की कोशिश भी ना कर सके. रामनवमी पर हजारों जवान तैनात किए गए हैं.
शोभायात्रा पर जवानों की भी पैनी नजर
रामनवमी पर विशेष चौकसी बरतने का आदेश है. राज्य के संवेदनशील स्थल और मार्ग के संबंध में जिलों को विस्तार से जानकारी दी गई है. स्पेशल ब्रांच की ओर से ऐसे लोगों पर निगरानी रखने का भी सुझाव है, ताकि विधि व्यवस्था को लेकर किसी तरह की समस्या ना हो.
HIGHLIGHTS
- रामनवमी की तैयारियों जोरों पर
- CCTV कैमरे से शोभायात्रा पर नजर
- जिलों में सुरक्षा को लेकर बनाये गये नाके
- धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर भी फोकस
- रामनवमी पर चलाये जायेंगे स्पेशल ड्राइव
- शोभायात्रा पर जवानों की भी पैनी नजर
Source : News State Bihar Jharkhand