सूरजकुंड का धाम अब धुलकुंड में तब्दील, डस्ट से परेशान बरकट्ठा के लोग

हजारीबाग के बरकट्ठा में लोग उड़ती धूल से बेहद परेशान हैं. परेशानी कंस्ट्रक्शन कंपनी की मनमानी से हो रही है. लोग धूल से बीमार पड़ रहे हैं.

हजारीबाग के बरकट्ठा में लोग उड़ती धूल से बेहद परेशान हैं. परेशानी कंस्ट्रक्शन कंपनी की मनमानी से हो रही है. लोग धूल से बीमार पड़ रहे हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
dust

बरकट्ठा में ट्रामा सेंटर का निर्माण हो रहा है.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

हजारीबाग के बरकट्ठा में लोग उड़ती धूल से बेहद परेशान हैं. परेशानी कंस्ट्रक्शन कंपनी की मनमानी से हो रही है. लोग धूल से बीमार पड़ रहे हैं. बरकट्ठा का ये वो इलाका है, जहां का गर्म कुंड पूरे एशिया में प्रसिद्ध है, लेकिन सूरजकुंड का ये धाम अभी धुलकुंड में मानो तब्दील हो गया है. ये सब कंस्ट्रक्शन कंपनी की मनमानी से हो रहा है. बसंत के इस मौसम में हवा के साथ ये धूल आसपास के गांव तक पहुंच रही है. लोग बीमार पड़े रहे हैं. एनएच-2 पर धूल के बीच यातायात जिंदगी से दो चार हाथ करने जैसा है.

Advertisment

दरअसल बरकट्ठा में ट्रामा सेंटर का निर्माण हो रहा है. राज केसरी कंस्ट्रक्शन के पास इस निर्माण की जिम्मेदारी है. निर्माण के लिए सड़क पर ही डस्ट गिराई गई है. जो अब हवा के साथ गांव तक पहुंच रही है. धूल से गांव के लोग बीमार पड़ रहे हैं. डस्ट पर पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है. कंपनी की मनमानी से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं.  ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों से भी यहां खिलवाड़ हो रहा है. 

कंपनी इस डस्ट पर पानी का छिड़काव कर नहीं रही है. धूल से लोगों का दम घूंट रहा है, लेकिन राज केसरी कंस्ट्रक्शन प्रबंधन को मानो इसकी कोई फिक्र नहीं है. बेपरवाह होकर कंपनी लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. ये हाल तब है जब NHAI के साथ निर्माण काम के लिए राज केसरी कंस्ट्रक्शन का करार है, लेकिन लोगों की जान के साथ खिलवाड़ तो हो ही रहा है. सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी भी हो रही है. जरूरत है कि कंपनी इस धूल के लिए कोई पहल करे ताकि बीमार होने से लोगों को बचाया जा सके.

रिपोर्ट : रजत कुमार

यह भी पढ़ें : हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर सीएम नीतीश का बयान, देश को तोड़ना चाहते हैं ऐसे लोग

HIGHLIGHTS

  • बरकट्ठा में ट्रामा सेंटर का हो रहा निर्माण
  • राज केसरी कंस्ट्रक्शन के पास जिम्मेदारी
  • निर्माण के लिए सड़क पर ही गिराये गये डस्ट 
  • हवा के साथ गांव तक पहुंच रही धूल

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news NHAI hazaribagh news latest Jharkhand news in Hindi Surajkund
      
Advertisment