सीएम सोरेन के एक समर्थक ने उड़ाए सुरक्षाकर्मियों के होश, झंडा लेकर चढ़ा मंच पर

देवघर में सीएम हेमंत सोरेन का एक ऐसा समर्थक देखने को मिला, जिसकी चर्चा आज पूरा झारखंड कर रहा है.

देवघर में सीएम हेमंत सोरेन का एक ऐसा समर्थक देखने को मिला, जिसकी चर्चा आज पूरा झारखंड कर रहा है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
deoghar cm soren yatra

सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर जताया गुस्सा.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

देवघर में सीएम हेमंत सोरेन का एक ऐसा समर्थक देखने को मिला, जिसकी चर्चा आज पूरा झारखंड कर रहा है. इस समर्थक ने तमाम सुरक्षा की परवाह ना करते हुए मंच पर चढ़ सीएम हेमंत सोरेन से मुलाक़ात की बल्कि और उसे रोकने वाले अधिकारी और सुरक्षाकर्मी की भी जमकर क्लास लगाई. दरअसल, देवघर के परिसदन में मुख्यमंत्री राज्य के मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. इसी बीच हाथ में JMM का झंडा लिए एक बुजुर्ग परिसदन के गेट के भीतर दाखिल होने के लिए बढ़ा लेकिन, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया. जिसके बाद जो कुछ हुआ उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की होगी. सीएम से मिलने से रोके जाने पर गुस्से से लाल बुजुर्ग ने उन्हें ही बाहर बुलाने को कहा. जिसे सुनकर गेट पर तैनात तमाम अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए. इतना ही नहीं गुस्से से तिमतिमाए बुजुर्ग ने कहा कि, मैं सीएम को वोट देता हूं. अब मेरी पत्नी नहीं रही. मैं भी भूख से मर रहा हूं और पेंशन भी नहीं मिल रही. तुम क्यों नहीं मिलने दोगे. उन्हें बाहर ही बुलाओ.

Advertisment

वहीं, बुजुर्ग की बात सुनकर मौके पर मौजूद तमाम लोगों के होश उड़ गए और उन्हें समझा बुझाकर आर मित्रा स्कूल के कैम्पस में भेजा गया. जहां मुख्यमंत्री की सभा होनी थी. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के समझाने के बाद बुजुर्ग वहां से सीधे सभास्थल पहुंचा और सीएम के आने का इंतज़ार करने लगे और सीएम के आते ही हाथ में पार्टी का झंडा लिए बुजुर्ग सीधा मंच की तरफ बढ़ने लगे. इस बीच वह जोर-जोर से मुख्यमंत्री से मिलने की बात कह रहा था. तभी मुख्यमंत्री की नज़र उन पर पड़ी और उन्हें मंच पर बुला लिया गया. फिर क्या था, मुख्यमंत्री से मिलते ही बुजुर्ग उनके पैरों पर गिर पड़ा और अपनी पीड़ा बयांकर मदद की गुहार लगाई. इस दौरान बुजुर्ग की बात सुन सीएम ने भी वहां मौजूद अधिकारियों को जल्द समस्या के समाधान को लेकर निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy : छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 67 लोगों की मौत

HIGHLIGHTS

  • मंच पर सीएम से बुजुर्ग ने की मुलाकात
  • सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर जताया गुस्सा
  • अधिकारी-सुरक्षाकर्मियों को फटकारा

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news cm-hemant-soren Jharkhand government Deoghar news
Advertisment