/newsnation/media/media_files/2026/01/02/hemant-soren-6-2026-01-02-16-46-35.png)
सीएम हेमंत सोरेन ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके संघर्ष को नमन किया Photograph: (hemant soren official)
Jharkhand News: झारखंड के लिए संघर्ष करने वालों और जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ी पहल की है. नये साल के पहले दिन गुरुवार को वह सरायकेला - खरसावां जिले के खरसावां स्थित शहीद पार्क परिसर में गए और खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन किया.
गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद पार्क परिसर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए जो हर साल 1948 के खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए आदिवासियों की स्मृति में आयोजित किया जाता है. यहां उन्होंने अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके संघर्ष को नमन किया. साथ ही कुछ घोषणाएं भी कीं.
खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 1, 2026
वीरों की भूमि है हमारा झारखण्ड। साल की शुरुआत से अंत तक, हर दिन हमारे वीर पुरुखों के संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेकर हम सोना झारखण्ड के निर्माण हेतु आगे बढ़ते रहते हैं।झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें! https://t.co/abXSQ9i3YL
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने खरसावां शहीद पार्क परिसर स्थित स्माधि स्थल पर खरसावां के वीर शहीदों की शहादत को नमन किया।#JharkhandAt25#JharkhandSeJoharpic.twitter.com/7WoepkrFmW
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 1, 2026
वीर वंशजों की पहचान के लिए होगा आयोग का गठन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि खरसावां के वीर शहीदों के वंशजों की पहचान के लिए आयोग का गठन किया जाएगा. आयोग शहीद परिवारों की पहचान करेगा. इसका उद्देश्य उन परिवारों को सम्मान, मान्यता और आर्थिक सहायता सुनिश्चित करना है, जिन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए.
खरसावां के वीर शहीदों के वंशजों की पहचान के लिए आयोग का गठन किया जाएगा। आयोग शहीद परिवारों की पहचान करेगा। इसका उद्देश्य उन परिवारों को सम्मान, मान्यता और आर्थिक सहायता सुनिश्चित करना है, जिन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए: श्री @HemantSorenJMMhttps://t.co/ibaJ3SkiShpic.twitter.com/5uHb1DBHX5
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 1, 2026
1 जनवरी को मनाया गया शहीद दिवस
बता दें कि सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां शहीद बेदी पर 1 जनवरी को शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे. यह कार्यक्रम हर साल 1948 के खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए आदिवासियों की स्मृति में आयोजित किया जाता है. सीएम हेमंत सोरेन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके संघर्ष को नमन किया.
Jharkhand News: सरायकेला-खरसांवा में मनाया गया शहीद दिवस, CM Hemant Soren ने दी श्रद्धांजलि
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us