Jharkhand News: खरसावां के वीर शहीदों के वंशजों की पहचान के लिए होगा आयोग का गठन

गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद पार्क परिसर में एक कार्यक्रम में शाम‍िल हुए जो हर साल 1948 के खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए आदिवासियों की स्मृति में आयोजित किया जाता है.

गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद पार्क परिसर में एक कार्यक्रम में शाम‍िल हुए जो हर साल 1948 के खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए आदिवासियों की स्मृति में आयोजित किया जाता है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
hemant soren 6

सीएम हेमंत सोरेन ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके संघर्ष को नमन किया Photograph: (hemant soren official)

Jharkhand News: झारखंड के ल‍िए संघर्ष करने वालों और जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के ल‍िए सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ी पहल की है. नये साल के पहले द‍िन गुरुवार को वह सरायकेला - खरसावां जिले के खरसावां स्थित शहीद पार्क परिसर में गए और खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन क‍िया. 

Advertisment

गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद पार्क परिसर में एक कार्यक्रम में शाम‍िल हुए जो हर साल 1948 के खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए आदिवासियों की स्मृति में आयोजित किया जाता है. यहां उन्होंने अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके संघर्ष को नमन किया. साथ ही कुछ घोषणाएं भी कीं.

वीर वंशजों की पहचान के लिए होगा आयोग का गठन

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा क‍ि खरसावां के वीर शहीदों के वंशजों की पहचान के लिए आयोग का गठन किया जाएगा. आयोग शहीद परिवारों की पहचान करेगा. इसका उद्देश्य उन परिवारों को सम्मान, मान्यता और आर्थिक सहायता सुनिश्चित करना है, जिन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए.  

1 जनवरी को मनाया गया शहीद दिवस 

बता दें क‍ि सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां शहीद बेदी पर 1 जनवरी को शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे. यह कार्यक्रम हर साल 1948 के खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए आदिवासियों की स्मृति में आयोजित किया जाता है. सीएम  हेमंत सोरेन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके संघर्ष को नमन किया.

Jharkhand News: सरायकेला-खरसांवा में मनाया गया शहीद दिवस, CM Hemant Soren ने दी श्रद्धांजलि 

Jharkhand News
Advertisment