झारखंड: शादी से लौट रही कार ट्रक से टकराई, चार लोगों की दर्दनाक मौत

हादसा पलामू जिले के छत्तरपुर थानाक्षेत्र में पड़ने वाले मेदिनीनगर-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-98 पर हुआ. शादी से लौट रही कार वहां स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से टकरा गई.

हादसा पलामू जिले के छत्तरपुर थानाक्षेत्र में पड़ने वाले मेदिनीनगर-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-98 पर हुआ. शादी से लौट रही कार वहां स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से टकरा गई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Accident

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

झारखंड के पलामू जिले से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है. पलामू के चैनपुर थानाक्षेत्र में आने वाले शाहपुर में गुरुवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. ये सभी एक शादी में शामिल होकर वापस गया (बिहार) जा रहे थे.

Advertisment

हादसे में मारे गए चारों लोग रिश्तेदार थे. हादसा पलामू जिले के छत्तरपुर थानाक्षेत्र में पड़ने वाले मेदिनीनगर-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-98 पर हुआ. शादी से लौट रही कार वहां स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से टकरा गई.

ये भी पढ़ें- पलामू में पांच पशु तस्कर गिरफ्तार, 50 गाय समेत 75 मवेशी बरामद

पलामू के छत्तरपुर थाना के प्रभारी ऋषि कुमार राय ने बताया कि विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर गया लौट रहे चारों व्यक्ति जिस कार में सवार थे, वह पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से टकरा गई थी. हादसे में चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान संजय प्रसाद (55) नबीनगर (बिहार), सरयू प्रसाद (45) गया (बिहार), उमेश साव (55) डुमरी, बालूगंज (बिहार) और उमेश प्रसाद (50) बेरमो (झारखंड) के रूप में की हुई है.

Source : News Nation Bureau

jharkhand-news Road Accident Jharkhand Petrol pump Palamau
      
Advertisment