Udhampur Encounter: उधमपुर पुलिस ने जारी किए संदिग्ध आतंकियों के स्केच, इनाम की घोषणा

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 अप्रैल को उधमपुर में हुई मुठभेड़ में शामिल संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए है. साथ ही लोगों से इन आतंकियों के बारे में जानकारी देने की अपील की है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Terrorist sketch

Terrorist sketch ( Photo Credit : News Nation )

Udhampur Encounter: उधमपुर पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की कि संदिग्ध आतंकयों के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत इनकी सूचना पुलिस को दें. बता दें कि उधमपुर के बसंतगढ़ के चचरू गांव में 28 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के 2 हफ्ते बाद शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके में मौजूद आतंकियों के स्केच जारी किए. सुरक्षा बलों ने आतंकी के खिलाफ आपरेशन शुरू किया था, इसके बाद से अब तक पुलिस ने करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisment

जिनमें से कठुआ के लोहा नाथी इलाके से जावेद नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसने आतंकियों को रसद उपलब्ध कराने में मदद की थी. जावेद से मिली जानकारी के बाद अब इन आतंकियों के स्केच बनाने में पुलिस को मदद मिली है. पुलिस ने इन आतंकियों की जानकारी देने को लेकर लोगों से मदद मांगी है और जानकारी देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें: मोदी जीते तो अमित शाह बनेंगे पीएम.. CM केजरीवाल के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री ने साफ की स्थिति

5-10 लाख रुपये दिया जाएगा इनाम

पुलिस ने आतंकियों के स्केच जारी कर लोगों से उनके बारे में जानकारी देने की अपील ही है. साथ ही संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वालों को 5-10 लाख रुपये इनाम देने की भी पुलिस ने घोषणा की है.  उधमपुर के एसएसपी जोगिंदर सिंह ने कहा, हमने जनता से अपील की है कि अगर किसी को इन संदिग्धों के बारे जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को बताएं. जानकारी देने वाले को प्रति संदिग्ध 5-10 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: PM Modi Odisha Visit: 'बिना कागज के बताएं 30 जिलों के नाम...', PM मोदी ने CM पटनायक को दिया चैलेंज 

28 अप्रैल को हुई थी मुठभेड़

बता दें कि 28 अप्रैल को उधमपुर जिले में बसंतगढ़ के चचरू गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें पुलिस का एक वीडीजी शहीद हो गया था. उससे पहले पुलिस को कठुआ से आतंकियों के घुसपैठ की खबर मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने सभी पुलिस स्टेशन को अलर्ट कर दिया था. पुलिस और साथ ही वीडीजी ने कठुआ से लेकर बसंतगढ़ और चेनब वैली में इन आतंकियों की तलाश के लिए पेट्रोलिंग पार्टियां निकाली थीं. पेट्रोलिंग पार्टियों और आतंकियों में बसंतगढ़ के चचरू गांव में आमना-सामना हो गया. जिसके बाद से ही पूरे इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आतंकी दो ग्रुप में हैं जिनकी संख्या 12-15 हो सकती है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Odisha Visit: 'बिना कागज के बताएं 30 जिलों के नाम...', PM मोदी ने CM पटनायक को दिया चैलेंज 

suspected terrorists Militants suspected militants Udhampur Encounter Jammu Kashmir News jammu kashmir news in hindi encounter
      
Advertisment