Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पिछले नौ दिनों से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस बीच खबर आई है कि इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि एक आतंकी भी मारा गया है. जानकारी के मुताबिक, कुलगाम के अखाल इलाके में चल रही मुठभेड़ के बीच बीती रात इलाके में गोलीबारी और धमाकों की आवाज सुनाई देरी रहीं. इस दौरान सेना के दो जवान शहीर हो गए. वहीं बीती रात हुई गोलीबारी में दो जवान घायल भी हुए हैं.
इन जवानों दिया सर्वोच्च बलिदान
इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के बारे में भारतीय सेना की चिनार कोर्प्स ने जानकारी दी है. सेना की चिनार कोर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि, कुलगाम के अकाल इलाके में चल रही मुठभेड़ में लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. चिनार कोर्प्स ने आगे लिखा कि, जवानों की शहादत पर भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती है. भारतीय सेना ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है.
ऑपरेशन अकाल में अब तक 10 जवान घायल
बता दें कि कुलगाम के अकाल में चल रही इस मुठभेड़ को शनिवार को नौवां दिन है. इस दौरान इस ऑपरेशन में अब तक एक आतंकी का शव बरामद किया गया है. जबकि दो जवान शहीद हुए हैं. वहीं 10 जवान घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस इलाके में ये ऑपरेशन चल रहा है वहां घना जंगल है. जिसका इस्तेमाल आतंकी प्राकृतिक गुफा के रूप में कर रहा हैं. अभी भी इलाके में कम से कम तीन या उससे अधिक आतंकियों के छिपे होने की संभावना है. इस मुठभेड़ को बीते कई दशकों में सबसे लंबी मानी जा रही है.
1 अगस्त को शुरू हुई थी मुठभेड़
बता दें कि सुरक्षा बलों को 1 अगस्त को कुलगाम के अखाल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद जवानों ने ऑपरेशन अखल शुरू किया था. जो अभी भी जारी है. इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के साथ सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में जारी मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
ये भी पढ़ें: Kulgam Encounter: कुलगाम में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, 5 आतंकी ढेर, हिजबुल कमांडर फारूक नाली भी मारा गया