पुंछ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी हाइड आउट से हथियार बरामद

पुंछ के मेंधर में सुरक्षाबलों ने आंतकी आतंकी हाइड आउट से एके 56 राइफल के साथ 3 मैगजीन, 1 दूरबीन , 1 रेडीओ सेट, 1 पिस्टल , 793 राउंड एके 56 बरामद किए है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Arms Recovered from Terrorist Hideout

पुंछ में आतंकी हाइड आउट से हथियार बरामद( Photo Credit : न्यूज नेशन )

पुंछ के मेंधर में सेना और पुलिस की एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. मेंधर के कलाबन इलाके से आतंकी हाइड आउट बरामद हुआ है. ये हाइड आउट जंगल के इलाके में छुपाया गया था. सुरक्षा बलों को सटीक खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद मंगलवार की रात कलाबन के जंगलो में ये ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसके बाद जंगल के एक हिस्से में छुपाये गए हथियार बरामद किए गए.

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें : निकिता केस: हापुड़ के गांव में चल रही पंचायत, आरोपियों को फांसी की मांग

पूंछ और राजौरी में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के ज़रिए भेजे गए हथियारों को बरामद किया था. 

publive-image
बता दें कि सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले राजौरी में हथियारों के साथ 3 आतंकी भी गिरफ़्तार किए थे. इसी तरह की कोशिश जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर के ज़रिए भी की जाने की कोशिश की थी, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. 

Source : News Nation Bureau

Police पुलिस आतंकी हाइड आउट से हथियार बरामद पुंछ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी security forces terrorist hideout Terrorist
      
Advertisment