logo-image

पुंछ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी हाइड आउट से हथियार बरामद

पुंछ के मेंधर में सुरक्षाबलों ने आंतकी आतंकी हाइड आउट से एके 56 राइफल के साथ 3 मैगजीन, 1 दूरबीन , 1 रेडीओ सेट, 1 पिस्टल , 793 राउंड एके 56 बरामद किए है.

Updated on: 28 Oct 2020, 02:48 PM

पुंछ:

पुंछ के मेंधर में सेना और पुलिस की एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. मेंधर के कलाबन इलाके से आतंकी हाइड आउट बरामद हुआ है. ये हाइड आउट जंगल के इलाके में छुपाया गया था. सुरक्षा बलों को सटीक खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद मंगलवार की रात कलाबन के जंगलो में ये ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसके बाद जंगल के एक हिस्से में छुपाये गए हथियार बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें : निकिता केस: हापुड़ के गांव में चल रही पंचायत, आरोपियों को फांसी की मांग

पूंछ और राजौरी में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के ज़रिए भेजे गए हथियारों को बरामद किया था. 


बता दें कि सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले राजौरी में हथियारों के साथ 3 आतंकी भी गिरफ़्तार किए थे. इसी तरह की कोशिश जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर के ज़रिए भी की जाने की कोशिश की थी, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था.