जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस, सभी जिलों में फहराया गया तिरंगा

Republic Day 2025: देशभर में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर में भी कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Republic Day celebration in JK

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस Photograph: (Social Media)

Republic Day 2025: देशभर में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन हुआ. जिसमें भारत की तीनों सेनाओं ने अपनी शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सभी राज्यों की झांकियों में ग्रामीण भारत और देश की संस्कृति की भी झलक देखने को मिली. इसके साथ ही भारत के विकास और प्रगति का भी इसमें समायोजन देखने को मिला. इस मौके पर घाटी में भी कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हैं. 

Advertisment

कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस

इस बीच जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस मनाया गया. साथ ही केंद्र शासित राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान सभी स्थानों पर तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान हुआ. इस मौके पर श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में भी कार्यक्रमों का आयोजित किया गया. जिसमें उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: Train Accident: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेनों की टक्कर, ट्रैक से उतरे तीन कोच

स्कूली बच्चों ने सीआरपीएफ जवानों के साथ किया मार्च पास्ट

सुबह में कड़ाके की ठंड के बीच पुलिस, सीआरपीएफ, एनसीसी और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने मार्च-पास्ट में हिस्सा लिया. परेड के बाद, जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2025 Live: कर्तव्य पथ पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत, जमीन से आसमान तक हुआ शक्ति प्रदर्शन

दो हजार लोग हुए कार्यक्रम में शामिल

इस कार्यक्रम में करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. जिनमें अधिकतर सरकारी कर्मचारी शामिल थे. गणतंत्र दिवस समारोह के चलते बख्शी स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ नजर आया. गणतंत्र दिवस समारोह के चलते बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. वहीं यातायात को नियंत्रित करने के लिए कम चेकपोस्ट स्थापित किए जाने से शहर में माहौल शांत दिखाई दिया. इस दौरान शहर में चौराहों को अवरुद्ध करने के लिए कंसर्टिना तारों का भी इस्तेमाल नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: 'लखपति दीदी' से 'बैंकिंग सेवाओं के विकास' तक, गणतंत्र दिवस की झांकियों में दिखी भारत की प्रगति

Republic Day Celebrations 69th republic day celebrations Republic Day Celebration Republic Day 2025 Parade Republic Day 2025 Happy Republic Day 2025 Wishes jammu kashmir news in hindi republic-day
      
Advertisment