जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बुधाल गांव में फैल रही रहस्यमयी बीमारी ने पूरे इलाके में डर माहौल बना दिया है. अब तक इस बीमारी से 17 मासूमों की जान जा चुकी है. वहीं छह लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. इस रहस्यमयी बीमारी का पता करने को लेकर सरकार शिविर लगाकर लोगों की जांच हो रही है. इसके साथ जैविक नमूने देश की बड़ी प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं. दूसरी ओर लोग इस बीमारी से लड़ने को लेकर राजौरी की प्रसिद्ध दरगाह शाहदरा शरीफ में दुआएं भी मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Padma Shri Awards 2025 का ऐलान, नागालैंड के फ्रूट सेलर-कुवैत की योगा ट्रेनर समेत इन लोगों को मिला पुरस्कार
लोगों की बीमारियां दूर हो जाती हैं
इस मौके पर राजौरी की प्रसिद्ध दरगाह शाहदरा शरीफ उम्मीद का केंद्र बनी. यहां पर दिन-रात, सुबह-शाम बुधाल गांव के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं. यह दरगाह बाबा गुलाम शाह बादशाह की दरगाह के नाम से मशहूर है. स्थानीय मान्यता है कि इस यहां पर आने वाले लोगों की बीमारियां दूर हो जाती हैं.
शाहदरा शरीफ दरगाह के मौलाना ने शनिवार को मीडिया से कहा कि लोगों की बीमारी दूर हो जाए. अगर कोई साजिश है, तो उसे भी बेनकाब हो जाए. हम चाहते हैं कि लोग अपने घरों में बैठकर पीड़ितों के लिए दुआ करें. उन्होंने कहा कि दुआ में काफी ताकत होती है. दवाइयां भी जरूरी हैं, लेकिन दुआ की ताकत सबसे जुदा है.
बीमारी का सही इलाज नहीं मिल पा रहा
आपको बता दें कि रहस्यीमय बीमारी को लेकर यहां पर लोग परेशान हैं. यहां पर डॉक्टरों की टीम पहुंच रही है. मगर अभी तक बीमारी का सही इलाज नहीं मिल पा रहा है. इस बीमारी की चपेट में सबसे अधिक बच्चे आ रहे हैं. इनकी तादात सबसे अधिक है. सरकार लगातार शिविर लगा रही है. ताकि लोगों तक उचित इलाज मिल सके.