/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/29/bsf-71.jpg)
सुरंग के बारे में जानकारी देते बीएसएफ के जम्मू रेंज आईजी एनएस जांबवाल( Photo Credit : ANI)
बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तान (Pakistan) की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान सुरंग (Tunnel) के रास्ते भारत में घुसपैठ की योजना बना रहा था. बीएसएफ को पाकिस्तान की तरफ से बनायी जा रही एक सुरंग मिली है. इस सुरंग की लंबाई 20 मीटर के आस पास बताई जा रही है. सुरंग में पाकिस्तान की मार्किंग के सैंड बैग मिले हैं. भारी बारिश के बाद जमीन का हिस्सा धंसने से बीएसएफ की इसकी जानकारी मिली.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, फेसबुक से साठगांठ के लेकर लगाए आरोप
जिस क्षेत्र में यह सुरंग मिली है उसे सेना चारों ओर से घेर लिया है. बॉर्डर के पास लगाई गई फैंसिंग के पास जमीन धंसने से इस सुरंग का पता खुलासा हुआ. बीएसएफ के जवान सुरंग के अंदर घुसकर इसकी तलाशी ले रहे हैं. बीएसएफ को शक है कि इस सुरंग के रास्ते भारत में घुसपैठ की साजिश रची जा रही थी. तीन साल पहले भी बीएसएफ ने इसी तरह की एक सुरंग को तलाश किया था.
यह भी पढ़ेंः ओवैसी के 'जय भीम-जय मीम' के जवाब में VHP का 'जय वाल्मीकि-जय श्रीराम'
जम्मू बीएसएफ के आईजी एनएस जांबवाल ने बताया कि इस सुरंग के बारे में जानकारी मिली थी. सुरंग करीब 150 गज लंबी है. सुरंग का मुंह सैंडबैग से ढंका हुआ था.
The sandbags have proper markings of Pakistan, which clearly shows that it was dug with proper planning & engineering efforts. Without the concurrence & approval of Pakistani Rangers & other agencies, such a big tunnel cannot be built: Jammu BSF IG NS Jamwal https://t.co/Vq2UUqqLa8pic.twitter.com/NVNf2i4JmO
— ANI (@ANI) August 29, 2020
Source : News Nation Bureau