पहलगाम हमले के बाद Baramulla में तिरंगा लेकर निकले लोग, लगाए नारे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है- चाहे वो जमीनी स्तर पर हो या सोशल मीडिया पर. वहीं, इसका विरोध कश्मीर में भी देखने को मिल रहा है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है- चाहे वो जमीनी स्तर पर हो या सोशल मीडिया पर. वहीं, इसका विरोध कश्मीर में भी देखने को मिल रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

पहलगाम हमले को लेकर पूरे कश्मीर घाटी में आक्रोश देखने को मिल रहा है. बारामूला में पंडित, कर्मचारी और स्थानीय युवा सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि हमले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

Advertisment

बार एसोसिएशन और अन्य सामाजिक संगठनों ने भी मार्च निकालकर इस हमले की निंदा की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. घाटी के हर कोने से विरोध की आवाजें उठ रही हैं. 

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कश्मीर में हाल के वर्षों में शांति की उम्मीद जगी थी.अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद, सरकार ने आतंक पर सख्ती की, लेकिन फिर भी नागरिकों और पर्यटकों को निशाना बनाने वाली घटनाएं रुकी नहीं हैं.पहलगाम, जो अमरनाथ यात्रा के रास्ते में आता है, हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है. इस हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कश्मीर में स्थायी शांति अब भी एक चुनौती है.

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले में मारे गए Bihar के Rohtas के अफसर बेटे की कहानी कलेजा कंपा देगी

terrorist-attack Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terrorist Attack Video Viral
      
Advertisment