मनीष रंजन अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ कश्मीर गए थे. वह हैदराबाद में आईबी में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. इस आतंकी हमले में उनकी मौके पर मौत हो गई.
बिहार के सासाराम के रहने वाले आईबी अधिकारी मनीष रंजन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक, वे अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ कश्मीर गए थे. मनीष हैदराबाद में आईबी में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे.
वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे. मनीष के परिजनों ने बताया कि हमें शाम को टीवी न्यूज चैनल के जरिए सूचना मिली कि मनीष की आतंकी हमले में मौत हो गई है. इस घटना के बाद मनीष का परिवार सदमे में है.
बता दें कि इस आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है जबकि अभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. इस हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार यानी कल ही श्रीनगर के लिए रवाना हो गए और इसके बाद अटैक में मारे गए परिवार के लोगों से मिले.
ये भी पढ़ें- पढ़िए उस संगठन की कुंडली, जिसने धर्म पूछकर की 26 लोगों की हत्या