LOC: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

LOC: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Rajouri Encounter

One foreign terrorist killed in Sudpor( Photo Credit : File)

Pakistani terrorist killed near LoC: जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई है. भारतीय सेना ने घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के सदपुरा में इस आतंकवादी को ढेर दिया. जानकारी के मुताबिक, एलओसी (LOC) पर सदपुरा-तंगधार इलाके में सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे विदेशी आतंकी (Foreign Terrorist Killed) को मार गिराया. अभी तक मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक है. सेना उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Advertisment

पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मारे गए आतंकवादी के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, तंगधार के सदपुरा इलाके में आतंकवादी को घुसपैठ करते हुए इंटरसेप्ट किया. इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें आतंकी ढेर हो गया. इस ऑपरेशन में सेना की 3/8 गोरखा राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें शामिल रहीं.

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine Crisis: भारतीय दूतावास ने यूक्रेन से तुरंत निकलने की दी सलाह

HIGHLIGHTS

  • कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
  • सेना-कश्मीर पुलिस ने ढेर किया विदेशी आतंकवादी
  • आतंकवादी के पास से हथियारों को किया गया बरामद

Source : News Nation Bureau

Line of Control एलओसी कश्मीर Kupwara
      
Advertisment