/newsnation/media/media_files/2025/09/12/mata-vaishno-devi-darshan-started-again-2025-09-12-20-18-26.jpg)
Mata Vaishno Devi Mandir Photograph: (Social)
Maa Vaishno Devi Yatra: खराब मौसम और भूस्खलन के चलते पिछले 17 दिनों से स्थगित श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अब दोबारा शुरू होने जा रही है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मौसम में सुधार और मरम्मत कार्य पूरे होने के बाद यात्रा बहाल करने का ऐलान किया है. यह यात्रा नवरात्रि से पहले 14 सितंबर से फिर से शुरू होगी.
श्रद्धालुओं के लिए जरूरी निर्देश
श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान वे अपने साथ पहचान पत्र और RFID-आधारित ट्रैकिंग कार्ड अवश्य रखें. साथ ही तीर्थयात्रियों को तय किए गए मार्गों का पालन करने और जमीनी कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी गई है. भक्त यात्रा से जुड़ी लाइव अपडेट, बुकिंग सेवाओं और हेल्पलाइन सहायता के लिए श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर जा सकते हैं.
क्यों रोकी गई थी यात्रा?
26 अगस्त को भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से माता वैष्णो देवी का मार्ग बाधित हो गया था. प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा तत्काल रोक दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार हिमकोटि मार्ग पर 30 फीट तक मलबा जमा हो गया था और रास्ते में बड़े-बड़े पत्थर गिरने से यात्रा पूरी तरह ठप हो गई थी. इसके बाद गुफा मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर व्यापक सफाई और मरम्मत कार्य शुरू किया गया, जो अब पूरा हो चुका है.
हादसे में 34 लोगों की गई थी जान
इस आपदा में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई थी, जब कटरा से गुफा तक की 12 किलोमीटर की यात्रा के बीच अर्धकुंवारी के पास स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास विशाल भूस्खलन हुआ. इसके बाद प्रशासन ने यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया था.
नवरात्रि से पहले राहत की खबर
नवरात्रि से कुछ दिन पहले यात्रा का फिर से शुरू होना लाखों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. श्राइन बोर्ड ने साफ किया है कि अब मार्ग सुरक्षित है और सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.
अब सभी श्रद्धालु 14 सितंबर से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रा कर सकेंगे, हालांकि सुरक्षा और नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें: Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी भूस्खलन की दर्दनाक कहानियां, अब भी सदमें में है कई परिवार