/newsnation/media/media_files/2025/09/06/vaishno-devi-yatra-update-2025-09-06-15-17-05.jpg)
Mata Vaisho Devi Yatra: नवरात्र से पहले मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित पवित्र वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा, जो भूस्खलन के चलते पिछले 22 दिनों से बंद थी, बुधवार को फिर से शुरू कर दी गई. तीर्थयात्रा की बहाली की खबर मिलते ही, कटड़ा में रुके सैकड़ों श्रद्धालुओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. बता दें कि 26 अगस्त को हुए विनाशकारी भूस्खलन के कारण यात्रा को स्थगित कर दिया गया था, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक घायल हुए थे. अब मौसम में सुधार और मार्ग की मरम्मत पूरी होने के बाद, श्राइन बोर्ड ने यात्रा को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है. बुधवार सुबह 6 बजे से दोनों पारंपरिक रास्तों से तीर्थयात्रा बहाल कर दी गई.
RFID ट्रैकिंग से होगी निगरानी, श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील
श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सख्त सलाह दी है. यात्रियों के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) आधारित ट्रैकिंग अनिवार्य कर दी गई है, जिससे हर तीर्थयात्री की पहचान और लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी. इसके अलावा सभी श्रद्धालुओं से वैध पहचान पत्र साथ रखने और निर्देशित मार्गों पर ही चलने की अपील की गई है.
श्रद्धालुओं की आस्था अडिग
महाराष्ट्र के पुणे से आए श्रद्धालुओं के एक समूह ने बताया कि वे दो दिन पहले ही कटड़ा पहुंचे थे और दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे थे। एक महिला तीर्थयात्री ने भावुक होकर कहा- "हमें विश्वास था कि माता के दर्शन किए बिना वापस नहीं लौटेंगे."
नवरात्र में बढ़ेगा तीर्थयात्रियों का सैलाब
श्राइन बोर्ड का मानना है कि अब यात्रा के पुनः प्रारंभ होने से आगामी नवरात्रि (22 सितंबर से 1 अक्टूबर) में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि होगी. बोर्ड ने सभी से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक माध्यमों से अपडेट लेते रहें और सुरक्षा मानकों का पालन करें.
माता वैष्णो देवी की यात्रा का फिर से आरंभ होना ना केवल श्रद्धालुओं की आस्था की जीत है, बल्कि यह प्रशासन की तत्परता और सहयोग का भी प्रमाण है. अब जब रास्ता सुरक्षित घोषित कर दिया गया है, श्रद्धालु पूरे विश्वास और श्रद्धा से दर्शन के लिए आगे बढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए फिर से आया नया अपडेट, भारी बारिश ने टाल दी यात्रा