/newsnation/media/media_files/2025/09/13/mata-vaishno-devi-yatra-potponed-2025-09-13-23-27-46.jpg)
Mata Vaishno Devi Photograph: (Social)
Vaishno Devi Yatra: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित पवित्र माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रविवार, 14 सितंबर को यात्रा शुरू करने का फैसला किया था, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश और खराब मौसम के कारण इसे अगले आदेश तक टाल दिया गया है.
श्राइन बोर्ड का फैसला
श्राइन बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भवन परिसर और यात्रा मार्गों पर लगातार बारिश के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जैसे ही मौसम में सुधार होगा, श्रद्धालुओं को आगे की जानकारी दी जाएगी. साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सिर्फ आधिकारिक माध्यमों से जानकारी प्राप्त करें.
26 अगस्त की बड़ी त्रासदी के बाद से यात्रा रुकी
बता दें कि 26 अगस्त को वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन (लैंडस्लाइड) में 34 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए थे. यह हादसा अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के निकट हुआ था. भारी बारिश के चलते पहाड़ दरकने से यह हादसा पेश आया.
यह स्थान कटरा से त्रिकुटा पहाड़ियों तक के 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर पड़ता है. हादसे के बाद से ही यात्रा निलंबित थी और अब तक शुरू नहीं हो पाई है.
मौसम चेतावनी पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद कई सवाल खड़े हुए कि जब मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी, तो यात्रा को समय रहते रोका क्यों नहीं गया. इस पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बयान दिया था कि अर्धकुंवारी में बादल फटने से ठीक पहले ही यात्रा रोक दी गई थी.
वैष्णो देवी मंदिर का महत्व
माता वैष्णो देवी मंदिर हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है. यह जम्मू-कश्मीर की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित है. श्रद्धालु कटरा के आधार शिविर से लगभग 13 किलोमीटर पैदल यात्रा करके इस गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं. हर साल लाखों भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यहां आते हैं. फिलहाल, खराब मौसम और सुरक्षा कारणों से यात्रा ठप है और श्रद्धालुओं को आगे की घोषणा का इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: Vaishno Devi Yatra: माता वैष्णोदेवी यात्रा को लेकर आया अपडेट, जानें शुरू हुई या नहीं