बर्फ की सफेद चादर से ढंका माता वैष्णोदेवी का दरबार, सामने आया खूबसूरत वीडियो

Mata Vaishno Devi: कटरा समेत आसपास के इलाकों में सीजन की पहली बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी ने यात्रा मार्गों को फिसलन भरा बना दिया.

Mata Vaishno Devi: कटरा समेत आसपास के इलाकों में सीजन की पहली बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी ने यात्रा मार्गों को फिसलन भरा बना दिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Mata Vaishno Devi

Photograph: (Photo: @OfficialSMVDSB)

Mata Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर के त्रिकुट पर्वत पर विराजमान माता वैष्णो देवी के पावन धाम ने  श्रद्धालुओं को अद्भुत और अविस्मरणीय दृश्य का साक्षी बना दिया. भारी बर्फबारी ने माता के भवन और आसपास के क्षेत्रों को ऐसी सफेद चादर से ढक दिया है, मानो स्वयं प्रकृति ने अपने हाथों से दरबार का श्रृंगार किया हो. हिमपात से सजे पहाड़, चमकती बर्फ और शांत वातावरण ने पूरे धाम को अलौकिक आभा प्रदान कर दी है, जिसे देखकर हर भक्त भाव-विभोर हो उठा.

Advertisment

मौसम की मार, सुरक्षा की प्राथमिकता

कटरा समेत आसपास के इलाकों में सीजन की पहली बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी ने यात्रा मार्गों को फिसलन भरा बना दिया. इन हालातों को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला लिया है. प्रशासन ने यात्रियों को कटरा में ही रोक दिया है और मौसम सामान्य होने पर यात्रा बहाल करने की बात कही है.

बर्फ से ढका भवन, तस्वीरों में कैद दिव्यता

सुबह से जारी हिमपात ने माता के भवन, पवित्र मार्गों और वादियों को पूरी तरह से सफेद रंग में रंग दिया है. बर्फ से ढके ध्वज, छज्जे और मंदिर परिसर के दृश्य किसी दिव्य लोक का आभास कराते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में बर्फ के बीच जगमगाता दरबार श्रद्धालुओं की आस्था को और गहरा कर रहा है. हर ओर गूंजते ‘जय माता दी’ के जयकारे वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं.

पुरानी गुफा और हिमपात का दुर्लभ अवसर

इन दिनों भवन पर मौजूद श्रद्धालुओं के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है. माता की प्राचीन गुफा के द्वार भी दर्शन के लिए खुले हुए हैं. ऐसे में जो यात्री पहले से भवन तक पहुंच चुके हैं, उन्हें माता के आद्य स्वरूप के दर्शन के साथ-साथ बर्फबारी के इस दुर्लभ नजारे का भी अनुभव मिल रहा है. भक्तों का कहना है कि बर्फ के बीच किए गए दर्शन जीवन भर की स्मृति बन गए हैं.

आस्था के आगे नतमस्तक मौसम

यात्रा अस्थायी रूप से रुकी होने के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. कटरा में रुके भक्तों का कहना है कि वे श्राइन बोर्ड के फैसले का सम्मान करते हैं, क्योंकि सुरक्षा सबसे अहम है. उनका विश्वास है कि जब माता बुलाएंगी, तब दर्शन जरूर होंगे. आस्था, धैर्य और विश्वास के साथ श्रद्धालु मौसम के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं-इस भरोसे के साथ कि माता का आशीर्वाद अवश्य मिलेगा.

यह भी पढ़ें - वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई, त्रिकुटा पहाड़ियों पर बारिश के साथ बर्फबारी, नए रजिस्ट्रेशन पर लगाई पाबंदी

jammu-kashmir Mata Vaishno Devi
Advertisment