श्रीनगर में पिछले कई दिनों से माहौल तनावपूर्ण है. इसको लेकर आज लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सिन्हा ने खुलकर कहा कि आतंकी हमले एक सोची-समझी साजिश के तहत हुए हैं. गैर मुस्लिम शिक्षकों की हत्या का आतंकियों को करारा जवाब मिलेगा..आतंकवादी और उनके संरक्षक यहां की शांति, उन्नति और सद्भावना को भंग करने में सफल नहीं हो पाएंगे.. उन्होने कहा कि अब घाटी में पर्यटकों की संख्यां बढ़ी है. आतंकी इसे पचा नहीं पा रहे हैं. इसलिए माहौल को तनावपूर्ण रखना चाहते हैं. ताकि कश्मीर के प्रति लोगों की सोच में बदलाव न हो सके.
इस आतंकवादी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यहां के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकी पाकिस्तान के निर्देशों पर काम कर रहे हैं और कश्मीर घाटी की शांति में बाधा डालना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''आतंकवादी, आतंकवादी हैं और वे सीमा पार पाकिस्तान में बैठी एजेंसियों के निर्देश पर काम कर रहे हैं.. ताकि कश्मीर को अशांत रखा जाए और कश्मीर की शांति के रास्ते में बाधा डाली जाए.. मुझे विश्वास है कि कश्मीर के लोग उन्हें साजिश में कामयाब नहीं होने देंगे. हम साथ मिलकर काम करेंगे और उनके मंसूबे नाकाम करेंगे..''
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पुराने शहर के एक स्कूल पर हमला कर अज्ञात हमलावरों ने अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाली एक महिला समेत दो शिक्षकों की हत्या कर दी, बताया गया कि अज्ञात गनमैन ने शहर के इलाके ईदगाह में संगम के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक दीपक चंद और सतिंदर कौर की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके पहले भी सरे बाजार आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था
HIGHLIGHTS
- शिक्षकों की हत्या का करारा जवाब दिया जाएगा
- अब यहां आतंकी सदभावना को भंग करने में सफल नहीं हो पाएंगे
- आतंकी पाकिस्तान के निर्देश पर काम कर रहे हैं