राहुल भट के परिजनों से मिले LG मनोज सिन्हा, यथासंभव मदद का आश्वासन 

राहुल भट चदूरा तहसील कार्यालय के एक कर्मचारी थे, जिनकी 12 मई को आतंकवादियों ने उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

author-image
Pradeep Singh
New Update
LG Manoj Sinha

LG मनोज सिन्हा( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने मंगलवार को मृतक कश्मीरी पंडित एवं सरकारी कर्मचारी राहुल भट के आवास का दौरा किया और  राहुल भट के परिजनों से मुलाकात की. राहुल भट चदूरा तहसील कार्यालय के एक कर्मचारी थे, जिनकी 12 मई को आतंकवादियों ने उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी थी. राहुल भट के पिता बिट्टा जी भट ने बताया कि, 'उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमारे साथ सहानुभूति व्यक्त की और गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह हमारी यथासंभव मदद करेंगे; हमें आश्वासन दिया कि जांच चल रही है और अपने अंतिम चरण में है.

Advertisment

इस दौरान राहुल भट की पत्नी मीनाक्षी ने उनसे (लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा) कहा कि मुआवजा केवल 5 लाख रुपये है, महंगाई को देखते हुए जो पर्याप्त नहीं है. मनोज सिन्हा ने  कहा कि वह ध्यान रखेंगे;  और राहुल भट की हत्या का जांच जारी  है.

यह भी पढ़ें : विधानसभा में योगी और अखिलेश के बीच तकरार, मुलायम के पुराने बयान की याद दिलाई

मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को इस बर्बर कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. 2010-11 में जम्मू-कश्मीर में प्रवासियों के लिए विशेष रोजगार पैकेज के तहत क्लर्क की नौकरी पाने वाले भट को आतंकवादियों ने बडगाम जिले के चदूरा कस्बे में गोली मार दी थी. कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्य सरकार पर उनके जीवन की रक्षा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे सरकार से समुदाय की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की मांग भी कर रहे हैं.

LG Manoj Sinha Bitta Ji Bhat investigation is underway employee of Chadoora Tehsil Office family of Rahul Bhat father of Rahul Bhat
      
Advertisment