Kathua Cloudburst: कठुआ में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से 7 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आए सैलाब के बाद रविवार को कठुआ जिले में भी कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई. जिसमें अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आए सैलाब के बाद रविवार को कठुआ जिले में भी कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई. जिसमें अब तक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kathua Flash Flood

कठुआ में अब तक 7 लोगों की मौत Photograph: (Social Media)

Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रविवार को बादल फटने से अचानक से बाढ़ आ गई. इस घटना में अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत की खबर है., बताया जा रहा है कि मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोग घायल हुए हैं. इलाके में फिलहार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि ये घटना किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से हुई घटना के कुछ दिन बाद हुई है. किश्तवाड़ में आए सैलाब में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इलाके में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisment

रविवार सुबह अचानक से आई बाढ़

जानकारी के मुताबिक, रविवार तड़के कठुआ जिले के जूथाना जोध गांव में अचानक से बाढ़ आ गई. सैलाब के साथ आए मलबे ने कई मकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसमें एक एक परिवार फंस गया. उसी दौरान जिले के राजबाग क्षेत्र के एक सुदूर गांव जोध घाटी और आसपास के दो अन्य स्थानों पर बादल फटने की घटना हुई. जिससे अचानक आई बाढ़ आ गई जिससे पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया.

ज़िला पुलिस प्रमुख शोभित सक्सेना ने कहा, "बचाव अभियान के दौरान, हमें तीन और शव मिले हैं. इनमें से एक शव जोध घाटी में और दो शव जंगलोट में मिले हैं. इसके बाद मृतकों की संख्या सात हो गई है."
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इसी क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि घायलों में से छह को पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट के मामून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जंगलोट के जोड़घाटी में पीड़ितों की पहचान

इस आपदा में मरने वाले लोगों की पहचान हो गई है. इनमें जंगलोट के बागरा निवासी रेणु देवी (39) और उनकी 9 वर्षीय बेटी राधिका के रूप में हुई है. स्थानिय अधिकारियों के मुताबिक, जोड़घाटी में मारे गए लोगों में 30 वर्षीय सुरमु दीन, उनके 6 वर्षीय बेटे फानू और 5 वर्षीय शेदु के अलावा 2 वर्षीय ताहू और 15 वर्षीय ज़ुल्फ़ान भी शामिल हैं.

Jammu Kashmir News jammu kashmir news in hindi kishtwar Kathua Cloudburst Jammu Kashmir Cloudburst
Advertisment