/newsnation/media/media_files/2025/08/17/kathua-flash-flood-2025-08-17-12-32-28.jpg)
कठुआ में अब तक 7 लोगों की मौत Photograph: (Social Media)
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रविवार को बादल फटने से अचानक से बाढ़ आ गई. इस घटना में अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत की खबर है., बताया जा रहा है कि मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोग घायल हुए हैं. इलाके में फिलहार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि ये घटना किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से हुई घटना के कुछ दिन बाद हुई है. किश्तवाड़ में आए सैलाब में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इलाके में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
रविवार सुबह अचानक से आई बाढ़
जानकारी के मुताबिक, रविवार तड़के कठुआ जिले के जूथाना जोध गांव में अचानक से बाढ़ आ गई. सैलाब के साथ आए मलबे ने कई मकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसमें एक एक परिवार फंस गया. उसी दौरान जिले के राजबाग क्षेत्र के एक सुदूर गांव जोध घाटी और आसपास के दो अन्य स्थानों पर बादल फटने की घटना हुई. जिससे अचानक आई बाढ़ आ गई जिससे पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया.
#WATCH | Kishtwar, J&K | On flash floods and landslide in Kathua, Jammu Divisional Commissioner Ramesh Kumar says, "There was heavy rain in Kathua since last night... Seven people have died due to the landslide. Rescue operations are ongoing... Some people are being rescued by… pic.twitter.com/IqHYXhFAwN
— ANI (@ANI) August 17, 2025
Spoken to SSP Kathua Sh Shobhit Saxena after receiving information about a cloud burst in the Janglote area.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) August 17, 2025
4 Casualties reported. In addition, damage has occurred to Railway track, National Highway while Police Station Kathua has been affected.
The civilian Administration,…