कश्मीरी पंडितों को मिलेगी उनकी जमीन, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

. ये पोर्टल कश्मीरी माइग्रेंट की ज़मीन और प्रॉपर्टीज के मामलों का निपटारा करेगा. खास तौर पर जिन लोगो की ज़मीन जबरन या फिर धोखे से ली गई है उन्हें वापिस दिलवाने का काम होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
kashmirir

पीएम मोदी के साथ कश्मीरी पंडित ( Photo Credit : ANI)

कश्मीरी पंडितों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब उनकी जमीन उन्हें वापस मिलेगी. कश्मीरी पंडित माइग्रेंट को कश्मीर में उनकी कब्ज़ा की गई ज़मीनों को वापिस दिलवाने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी पहल की है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीरी माइग्रेंट के लिए Online Grievance Redressal Portal(www.jkmigrantrelief.nic.in) की शुरुवात की है. ये पोर्टल कश्मीरी माइग्रेंट की ज़मीन और प्रॉपर्टीज के मामलों का निपटारा करेगा. खास तौर पर जिन लोगो की ज़मीन जबरन या फिर धोखे से ली गई है उन्हें वापिस दिलवाने के लिए इस पोर्टल के जरिये कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

इसके लिए कश्मीरी माइग्रेंट को पोर्टल में एक फॉर्म भरना होगा जिसमे की गई शिकायत के आधार पर प्रशासन मामले की जांच कर 15 दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट देगा. खास बात ये है कि इसके लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल ग्रिवियन्स ऑफिस बनाये गए है जो Centralised Public Grievance Portal & Monitoring System से जुड़े होंगे. ताकि किसी भी मामले में तुरंत कार्रवाई की जा सके. सरकार द्वारा की गई इस शुरुवात से कश्मीरी माइग्रेंट काफी खुश है.

इसे भी पढ़ें: पुलवामा का बदला नहीं हुआ पूरा, अभी जिंदा है मास्टरमाइंड समीर अहमद डार

इससे अपने ज़मीन को देश के किसी भी कोने में बैठ कर छुड़वा सकेंगे. अलबत्ता इसके लिए उनके द्वारा दी कि जानकारी सही साबित हो.

HIGHLIGHTS

  • कश्मीरी पंडित के लिए उठाया गया बड़ा कदम
  • कश्मीरी पंडित के लिए खोला गया वेबसाइट
  • कश्मीरी पंडितों को मिलेगी उनकी जमीन 

Source : Shahnwaz Khan

Jammu and Kashmir Kashmiri Pandits
      
Advertisment