Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर जारी, मंगलवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

Jammu Kashmir Weather: उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों पर भी लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसके चलते मंगलवार को राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Jammu Kashmir Weather: उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों पर भी लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसके चलते मंगलवार को राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir Rain

जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर जारी Photograph: (ANI)

Jammu Kashmir Weather: उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश हो रही है. जम्मू-कश्मीर में भी पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना के चलते जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सोमवार देर रात एक आदेश जारी किया. जिसमें मौसम संबंधी अलर्ट, लगातार बारिश और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका चलते जम्मू-कश्मीर में सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Advertisment

सरकारी आदेश में कहा गया है कि, "मौसम संबंधी चेतावनियों और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन को देखते हुए, और छात्रों व कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 02 सितंबर 2025 को बंद रहेंगे. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया जाता है कि जहां तक संभव हो, ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएं."

जम्मू विश्वविद्यालय सभी परीक्षाएं स्थगित

इसके साथ ही जम्मू विश्वविद्यालय ने भी एक नोटिस जारी कर छात्रों को सूचित किया है कि 2, 3 और 4 सितंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. विश्वविद्यालय ने आगे बताया कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.

जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर जारी

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते पहाड़ों से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. इस बीच क्षेत्रीय मौसम विभाग ने 2 और 3 सितंबर को जम्मू संभाग के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, कठुआ, जम्मू, उधमपुर और रियासी में भारी से बहुत भारी बारिश और जम्मू क्षेत्र के डोडा, सांबा, राजौरी, पुंछ, रामबन और किश्तवाड़ तथा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

 बारिश का ये दौर मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह से दोपहर तक जारी रह सकता है. इसके साथ ही विभाग ने कई संवेदनशील इलाकों में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन और पत्थर गिरने की आशंका जताई है, साथ ही नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ने का भी खतरा है. ऐसा में विभाग ने लोगों को जल निकायों से दूर रहने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से बचने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: चीन में SCO बैठक में शामिल होकर दिल्ली लौटे PM मोदी ने पंजाब के CM मान को लगाया कॉल, जानें वजह

ये भी पढ़ें: दिल्ली में मौसम विभाग की गंभीर चेतावनी- अगले 48 घंटे तक जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, NCR में बाढ़ का खतरा

jammu Kashmir weather report Jammu Kashmir Weather jammu Kashmir weather forecast Jammu Kashmir Weather News
Advertisment