Jammu Kashmir: बारामूला से लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Jammu Kashmir: बारामूला से लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Jammu Kashmir: बारामूला से लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Terrorist

LeT terrorists arrest( Photo Credit : ANI)

Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं. इसी बीच बारामूला से सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा के इन आतंकियों को आजादगंज बारामूला से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों के खिलाफ यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने इन आतंकियों को विशेष जानकारी पर गिरफ्तार किया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: दिल्ली-यूपी में प्रशासन अलर्ट, नूंह हिंसा को लेकर खुफिया इनपुट में सामने आईं ये बातें

25 जुलाई को भी गिरफ्तार किए गए थे दो आतंकी

बता दें कि इससे पहले 25 जुलाई को भी सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकियों को बरामूला के क्रेरी गांव के बस स्टॉप से गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया था कि दोनों आतंकियों की पहचान दायेम मजीद खान और उबैर तारिक के रूप में हुई है. तब पुलिस ने बताया था कि इन आतंकियों ने लश्कर से जुड़े होने की बात कबूल की और बताया कि उन्होंने बारामूला जिले में टारगेट किलिंग के लिए हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा किया था. गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से चीन निर्मित दो पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 14 जिंदा राउंड, एक आईडी कार्ड और एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी बरामद की गई थी.

ये भी पढ़ें: Haryana Violence: नूंह हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत, दंगाईयों को देखते ही गोली मारने का आदेश

Source : News Nation Bureau

UAPA Case independence-day-2023 Jammu Kashmir News Latest Hindi news Hybrid Terrorists LeT
Advertisment