J&K;: अवंतीपोरा के त्राल में आतंकी हमला, छुट्टी पर आए टेरिटोरियल आर्मी जवान को मारी गोली

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर आए दिन आतंकी अपनी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच आतंकियों ने बुधवार को त्राल में प्रादेशिक सेना के एक जवान पर हमला कर दिया.

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर आए दिन आतंकी अपनी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच आतंकियों ने बुधवार को त्राल में प्रादेशिक सेना के एक जवान पर हमला कर दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir Terrorist Attack1

जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकी हमला (File Photo)

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकवादी अपनी कायराना हरकतों को अंजाम देने लगे हैं. बुधवार को भी उन्होंने एक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया. इस बार आतंकियों ने टेरिटोरियल आर्मी जवान पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि सेना का जवान छुट्टी पर अवंतीपोरा के त्राल स्थित अपने घर आया था. तभी गुरुवार को आतंकियों ने जवान को गोली मार दी.

Advertisment

जिससे जवान घायल हो गया. बताया जा रहा है कि टेरिटोरियल आर्मी के जवान मुश्ताक अहमद सोफी को पैर में गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों ने आतंकवादियों ने इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: China Pakistan के कब्जे में भारत की कितनी जमीन? जानिए सदन में क्या बोले एस जयशंकर, ड्रैगन को दिया ये संदेश

ग्रेनेड से किया आतंकियों ने हमला

बता दें कि बुधवार सुबह आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की एक चौकी को निशाना बनाया था. आतंकियों ने सेना की चौकी पर दो ग्रेनेड दागे, इनमें से एक ग्रेनेड फट गया. हालांकि गनीमत ये रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं दूसरे ग्रेनेड को सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई बड़े चेहरों को उतारेगी BJP! पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को केजरीवाल के खिलाफ मिल सकता है टिकट

अक्टूबर में श्रमिकों के शिविर पर किया था हमला

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में तेजी से इजाफा हुआ है. तब से लेकर अब तक हर महीने आतंकी किसी न किसी छोटी या बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. अक्टूबर में ही आतंकियों ने घाटी में एक सुरंग के निर्माण कार्य में लगी कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर हमला कर दिया था. जिसमें 6 प्रवासी श्रमिकों समेत 7 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद आतंकियों ने एक और प्रवासी मजदूर पर हमला किया था.

Jammu Kashmir News Jammu kashmir terrorist attack terrorist-attack
Advertisment