/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/12/azaad-lalhari-82.jpg)
हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी( Photo Credit : ANI)
पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा जिले में भारतीय सेना ने बुधवार को मुठभेड़ (Pulwama Encounter) में एक आतंकवादी को मार गिराया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है. मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंःशरद पवार बोले- CBI जांच का नहीं करूंगा विरोध, लेकिन मुंबई पुलिस...
पुलिस के सूत्रों का कहना है कि रियाज नाइकू के बाद आजाद ललहारी हिजबुल मुजाहिद्दीन का मुख्य कमांडर बना था और कश्मीर में वह मोस्ट वांटेड स्थानीय आतंकवादी कमांडर था. डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि ललहारी के खिलाफ छह एफआईआर दर्ज थी. 22 मई को वह पुलवामा शहर में हेड कांस्टेबल अनूप सिंह की हत्या में भी शामिल था.
Jammu & Kashmir: Hizbul Mujahideen Commander Azaad Lalhari of Pulwama killed in an encounter at Kamrazipora today in an operation launched by Police along with 53 Rashtriya Rifles. pic.twitter.com/EqAvtFzbTi
— ANI (@ANI) August 12, 2020
यह भी पढ़ेंः सुशांत के परिवार से माफी मांगने के मूड में नहीं संजय राउत, बोले- लगेगा कि अब...
डीजीपी दिलबाग सिंह ने आगे कहा कि आजाद ललहारी ने हिजबुल के एक ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में शुरुआत की थी. इसके लिए उसे सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में भी लिया गया था. पीएसए नजरबंदी खत्म करने के बाद वह हिजबुल रैंक में शामिल हो गया था.
Source : News Nation Bureau