Jammu Kashmir: लश्कर के आतंकियों ने सुरक्षा बलों के सामने टेके घुटने, शोपियां में दो दहशतगर्दों ने किया सरेंडर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Jammu Kashmir: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच लश्कर के दो आतंकियों ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.

Jammu Kashmir: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच लश्कर के दो आतंकियों ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Lashkar Terrorist Arrested

शोपियां में लश्कर के 2 आतंकियों ने किया सरेंडर Photograph: (ANI)

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. शोपियां में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, शोपियां में चलाए जा रहे अभियान के दौरान लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकियों ने सरेंडर कर दिया. सुरक्षा बलों ने इन दोनों दहशतगर्दों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. इस बीच दो आतंकियों के सरेंडर करने को बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Advertisment

दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने विशेष इनपुट के बाद बसकुचन में एक कासो लॉन्च किया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. इस दौरान पास के ही एक बाग में आतंकवादियों की कुछ गतिविधि देखी गई थी. खुद को घिरता देख आतंकियों ने आत्मसमर्पण करने का निश्चय किया. उसके बाद लश्कर के दो हाइब्रिड आतंकवादियों ने सरेंडर कर दिया.

आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद

जिन आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया है उनके नाम इरफान बशीर और उजैर सलाम बताए जा रहे हैं. इन आतंकियों के पास से दो एके-56 राइफलें, चार मैगजीन, 102 राउंड (7.62x39 मिमी), दो हैंड ग्रेनेड और दो पाउच बरामद किए गए हैं. शोपियां पुलिस के मुताबिक, दोनों आतंकियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

नरवाल में सड़क किनारे मिले तीन मोर्टार

इस बीच बुधवार को जम्मू शहर के नरवाल ट्रांसपोर्ट नगर में आरटीओ कार्यालय जाने वाली सड़क किनारे तीन मोर्टार मिलने से दहशत फैल गई. हालांकि पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तीनों मोर्टार को तुरंत कब्जे में ले लिया. इसके बाद इन्हें नष्ट कर दिया. ऐसा माना जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए तनाव के दौरान ये मोर्टार पाकिस्तान की ओर से दागे गए होंगे. हालांकि पुलिस ने इसे खारिज करते हुए बताया कि यह मोर्टार सेना के कबाड़ का हिस्सा है.
 

ये भी पढ़ें: 'आतंकियों ने हम भारतीयों को बांटने की रची साजिश', गंगटोक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसभा को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली-यूपी समेत देश के कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

jammu-kashmir indian-army Jammu Kashmir News Terrorist Surrender shopiyan
      
Advertisment