Rain Alert: दिल्ली-यूपी समेत देश के कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert: इस बार समय से पहले मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब तक मानसून देश के 17 राज्यों में पहुंच चुका है. जिससे आने वाले दिनों में सभी राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है.

Rain Alert: इस बार समय से पहले मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अब तक मानसून देश के 17 राज्यों में पहुंच चुका है. जिससे आने वाले दिनों में सभी राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 29 May 2025

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)

Rain Alert: मानसून के आगमन के साथ ही दक्षिण भारतीय राज्यों में जमकर बारिश होने लगी है. केरल और महाराष्ट्र में हुई मानसून की पहली बारिश से ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं होने की वजह से एक बार फिर से उमस भरी गर्मी शुरू हो गई है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आंधी-तूफान आने का भी अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्य बारिश हो सकती है.  इसके साथ ही शुक्रवार को भी दोनों राज्यों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 30-31 मई यानी शुक्रवार और शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका है.

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भी हो सकती है बारिश

वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. फिलहाल राज्य के ज्यादातर जिलों में उमस भरी गर्मी पड़ रही है जिससे लोग परेशान है. इस बीच आईएमडी ने कहा कि राज्य के अधिकांश जिलों के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि पश्चिमी यूपी के जिलों में तापमान में मामूली गिरावट आने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मौमस विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान एटा, कासगंज, बदायूं, मैनपुरी, शाहजहांपुर, इटावा, फर्रुखाबाद, हरदोई और कन्नौज समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

अगर बात करें बिहार की तो यहां भी अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है. हालांकि राज्य में मानसून की एंट्री 15 जून के आसपास होगी. वहीं राजस्थान के कोटा, बीकानेर, भरतपुर और जयपुर में भी गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान कई जिलों में धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है.

उधर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 1 जून से कुछ जिलों में बारिश की शुरुआत होगी. जबकि पूर्वी मध्‍य प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, असम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश का अनुमान है. उधर मुंबई और गुजरात के कई इलाकों में अब भी बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें: US: एलन मस्क ने किया ट्रंप प्रशासन छोड़ने का एलान, टेस्ला के CEO ने सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज

ये भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी का आज से चार राज्यों का दो दिवसीय दौरा, कई विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

weather update today Weather Update imd Rain alert IMD Rain Alert Bihar Train Alert Delhi Rain Alert
      
Advertisment