US: एलन मस्क ने किया ट्रंप प्रशासन छोड़ने का एलान, टेस्ला के CEO ने सोशल मीडिया पर लिखा ये मैसेज

US News: एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राहें अलग हो गईं. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद इसका एलान किया. मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ट्रंप प्रशासन छोड़ने की घोषणा की.

US News: एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राहें अलग हो गईं. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद इसका एलान किया. मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ट्रंप प्रशासन छोड़ने की घोषणा की.

author-image
Suhel Khan
New Update
Trump and Elon Musk

एलन मस्क ने किया राष्ट्रपति ट्रंप का साथ छोड़ने का एलान Photograph: (Social Media)

US: News: अमेरिकी अरबपति कोराबारी एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन छोड़ने का एलान किया है. वह अमेरिकी सरकार में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सलाहकार का पद संभाल रहे थे. इसी के साथ टेस्ला और स्पेस एक्स के प्रमुख एलन मस्क का अमेरिकी सरकार में विशेष सरकारी कर्मचारी (SGE) के रूप में 130-दिन का कार्यकाल समाप्त हो गया. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सरकारी खर्च को कम करने के दिए गए मौके के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. डॉज (DOGE) मिशन समय के साथ और मजबूत होता जाएगा.'

Advertisment

मस्क ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बता दें कि अमेरिकी सरकार में पहली बार 'डिपार्टमेंट और गवर्मेंट एफिसिएंसी' (DOGE) बनाया गया था. जो एक प्रशासनिक इनोवेशन था. विभाग का की जिम्मेदारी एलन मस्क को दी गई थी. जिसमें मस्क सरकारी खर्चों में कटौती और दक्षता बढ़ाने का काम कर रहे थे. इस अभियान के दौरान अनावश्यक सरकारी खर्च की पहचान की गई. इसके अलावा विदेशी सहायता और सार्वजनिक प्रसारण पर खर्च कम करने के सुझाव दिए गए. इसके अलावा एनपीआर, पीबीएस और विदेशी सहायता कार्यक्रमों में $9.4 बिलियन की कटौती का भी प्रस्ताव रखा गया. अमेरिकी प्रशासन ने ये कदम सरकारी सुधार और फालतू खर्च को खत्म करने के लिया उठाया गया था.

 

एलन मस्क के कामकाज की हुई आलोचना

बता दें कि एलन मस्क को ट्रंप प्रशासन में शामिल करने के बाद अमेरिकी में केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती की गई. ये फैसले सरकारी खर्च को कम करने के नाम पर लिए गए. जिसके चलते एलन मस्क को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. हाल ही में एलन मस्क ने ट्रंप के बिग एंड व्यूटिफुल बिज की भी आलोचना की.

जिसमें मल्टी-ट्रिलियन डॉलर की टैक्स ब्रेक, रक्षा खर्च में भारी वृद्धि और आव्रजन नियंत्रण उपाय से जुड़े खर्च शामिल है. इसको लेकर मस्क ने कहा कि यह बिल DOGE के कामकाज को कमजोर करता है. मस्क ने कहा कि ऐसा करने से घाटा बढ़ सकता है. लेकिन मस्क के इस बयान पर ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा था कि मैं इसके कुछ हिस्सों से खुश नहीं हूं, लेकिन हम देखेंगे कि आगे क्या होता है.

अपने कारोबार पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे मस्क

बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन की जिम्मेदारियों की वजह एलन मस्क अपने कारोबार पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि एलन मस्क अमेरिकी सरकार का साथ छोड़ रहे हैं. ट्रंप प्रशासन में शामिल होने के बाद मस्क की टेस्ला की बिक्री लगातार कम हो रही थी. इसके अलावा टेस्ला के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. इस बीच टेस्ला के निवेशकों ने भी मस्क के इस्तीफे की भी मांग की थी. सरकारी पद छोड़ते हुए एलन मस्क ने कहा कि, 'अब मैं पूरी तरह से टेस्ला और स्पेसएक्स को समर्पित हूं. मैं अपने राजनीतिक खर्च को भी कम करूंगा, क्योंकि मेरा मानना है कि मैंने अपना योगदान दे दिया है.'

ये भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी का आज से चार राज्यों का दो दिवसीय दौरा, कई विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा, जनसभाओं को करेंगे संबोधित

ये भी पढ़ें: इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू का ऐलान- मारा गया गाजा का हमास चीफ मोहम्मद सिनवार

Elon Musk world news in hindi Donald Trump President Trump US News in hindi
      
Advertisment