/newsnation/media/media_files/2025/08/30/reasi-landslide-2025-08-30-09-50-20.jpg)
जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन Photograph: (Social Media)
Jammu Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर में हर दिन कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के लिए राज्य में लगातार लोगों की जान जा रही है. इस बीच रियासी जिले में भूस्खलन होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के रियासी जिले में भारी भूस्खलन हुआ. जिसके मलबे की चपेट में आकर एक मकान ढह गया. जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई.
भूस्खलन की चपेट में आया मकान
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के जिला रियासी जिले के बदड़ माहौर में शनिवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ. जिसकी चपेट में एक मकान आ गया. मलबे की चपेट में आने से मकान भरभराकर गिर गया. जिससे एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा उनके पांच बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान नजीर अहमद और उनकी पत्नी वजीरा बेगम के रूप में की गई है. जबकि इस हादसे में उनके पांच बच्चे बिलाल अहमद (13), मोहम्मद मुस्तफा (11) मोहम्मद आदिल (8), मोहम्मद मुबारक (6) मोहम्मद वसीम (5) के रूप में की गई है.
J&K | Flashfloods and landslides in Badr village of Mahore area of Reasi. Rescue operation is going on: District Administration
— ANI (@ANI) August 30, 2025
रामबन में शुक्रवार देर रात फटा बादल
वहीं जम्मू-कश्मीर के रामबन में शुक्रवार देर रात बादल फटने से तबाही मच गई. इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग अभी भी लापता है. बादल फटने की ये घटना जिले के राजगढ़ इलाके में हुई. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. बचाव दल लगातार मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहा है और इलाके से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज रहा है.
मंगलवार को बांदीपुरा में भी फटा था बादल
बता दें कि इस बार मानसून के सीजन में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में बादल फटने और भूस्खलन की घटना हुई हैं. इससे पहले मंगलवार यानी 26 अगस्त को बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में भी बादल फटा था हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी. हालांकि भारी बारिश के चलते लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए थे.
ये भी पढ़ें: Pakistan: अफगानिस्तान के हाथों हारते-हारते बचा पाकिस्तान, ट्राई सीरीज के पहले मैच में मिली जीत
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Cloudburst Live: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से मची तबाही, 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी