दूसरा टेस्ट : मुल्डर के 367 रनों की बदौलत, दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से जीत दर्ज की
श्रावण मास : नक्त व्रत रखते हुए शिवभक्‍त सूर्यास्‍त के बाद करते हैं भोजन : पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत
मुझे दूसरों की तारीफों की जरूरत नहीं : सैयामी खेर
यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त
स्मृति शेष : जब दो साहित्य के सितारे हुए अस्त, सरदार अंजुम और शेरी भोपाली की पुण्यतिथि पर विशेष
सांसदों को एक-दूसरे की भाषाओं का सम्मान करना चाहिए : सुप्रिया सुले
नोएडा में साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गुजरात बना ‘क्रूज भारत मिशन’ का नेतृत्व करने वाला पहला राज्य, समुद्री पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
सरकार को वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 5,304 करोड़ रुपए का लाभांश मिला

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, एक नागरिक घायल

Jammu Kashmir : पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अशांति फैलाने के लिए आतंकवादियों को भेजा जा रहा है. आतंकवादियों ने रविवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में ग्रेनेड से हमला कर दिया है.

Jammu Kashmir : पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अशांति फैलाने के लिए आतंकवादियों को भेजा जा रहा है. आतंकवादियों ने रविवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में ग्रेनेड से हमला कर दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Terrorist  1

श्रीनगर में ग्रेनेड हमला( Photo Credit : File Photo)

Jammu Kashmir : पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अशांति फैलाने के लिए आतंकवादियों को भेजा जा रहा है. आतंकवादियों ने रविवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में ग्रेनेड से हमला कर दिया है. इस हमले में स्थानीय नागरिक जख्मी हो गया है. इसके बाद लोगों ने इस हमले की सूचना पुलिस और सुरक्षाबलों को दी. पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : Clerk Recruitment : UPSSSC PET 2021 पास अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन, सिर्फ एक का हुआ चयन

श्रीनगर पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने ईदगाह इलाके में ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड अटैक की चपेट में आने से एजाज अहमद देवा नामक एक युवक जख्मी हो गया है. पुलिस ने घायल एजाज अहमद को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों का कहना है कि एजाज अभी खतरे से बाहर है. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. (Jammu Kashmir)

यह भी पढ़ें : Wrestler-WFI Controversy: बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट कर अपने समर्थकों को दिया ये संदेश

आपको बता दें कि भारतीय सेना के जवानों ने घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चलाया है. ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अबतक कई आतंकी मारे गए हैं. अब आतंकियों ने आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से बाहर के लोगों को हमला किया, लेकिन इंडिया आर्मी के जवान आतंकियों की नापाक साजिशों को नाकाम कर दे रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir terrorists-attack grenade-attack Grenade attack in Srinagar Srinagar news srinagar grenade attack Srinagar News in Hindi
      
Advertisment