/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/05/kulgam-encounter-68.jpg)
Kulgam Encounter ( Photo Credit : Social Media)
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर में कुलगाव जिले में हुई मुठभेड़ में घायल तीनों जवानों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच उस वक्त मुठभेड़ शुरु हुई थी जब सुरक्षा बलों ने हलान जंगल में कुछ आतंकियों के होने की खुफिया सूचना मिली. इसके बाद इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरु कर दी. जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलान जंगल क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: अक्षर पटेल पर गिरेगी गाज?, अगले मैच से होेगे बाहर!
इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. कुछ ही देर बाद आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दीं और फिर दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
Operation Halan #Kulgam
On specific inputs regarding presence of terrorists on higher reaches of Halan in Kulgam, operations launched by Security Forces on 04 Aug 23. In exchange of firing with terrorists, three personnel sustained injuries and later succumbed.
Search operations… pic.twitter.com/NJ3DZa2OpK— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 4, 2023
तलाशी अभियान को किया गया तेज
कुलगाम में हुए एनकाउंटर की जानकारी देते हुए श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि ऑपरेशन हलान कुलगाम. कुलगाम में हलान के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने 4 अगस्त 2023 को ऑपरेशन शुरू किया. आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए. जो बाद में शहीद हो गए. तलाशी अभियान अभी भी जारी है. सेना के अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ वाले इलाके में और फोर्स को भेजा गया है, साथ ही तलाशी अभियान को तेज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: आज से होगा राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का आगाज, यहां जानें हर एक डिटेल
शुक्रवार को ही तीन आतंकी सहयोगियों को किया था गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' से जुड़े आतंककियों के 3 सहयोगियों को कश्मीर से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया इनमें बारामूला का रहने वाला इमरान अहमद नजर, श्रीनगर का रहने वाला वसीम अहमद भट, बिजबेहरा का रहने वाला वकील अहमद भट शामिल है. पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, तीन की गिरफ्तार विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद एक जांच चौकी से की गई. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से तीन हथगोले, पिस्तौल के 10 राउंड, एके-47 राइफल के 25 राउंड और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
HIGHLIGHTS
- कुलगाम एनकाउंटर में घायल जवानों ने तोड़ा दम
- हलान के जंगलों में शुक्रवार को हुई थी मुठभेड़
- सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुआ था एनकाउंटर
Source : News Nation Bureau