IND vs WI: अक्षर पटेल पर गिरेगी गाज?, अगले मैच से होेगे बाहर!

IND vs WI: अक्षर पटेल पर गिरेगी गाज?, अगले मैच से होेगे बाहर! ऐसा हम क्यो कह रहे हैं. क्या है इसके पीछे की वजह.

IND vs WI: अक्षर पटेल पर गिरेगी गाज?, अगले मैच से होेगे बाहर! ऐसा हम क्यो कह रहे हैं. क्या है इसके पीछे की वजह.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs wi axar patel will droppe in 2nd t20 team india hardik pandya

ind vs wi axar patel will droppe in 2nd t20 team india hardik pandya( Photo Credit : Twitter)

IND vs WI: अक्षर पटेल पर गिरेगी गाज?, अगले मैच से होेगे बाहर! ऐसा हम क्यो कह रहे हैं. क्या है इसके पीछे की वजह. क्या एक मैच में खराब खेल के बाद ही अक्षर पटेल को अगले मैच से बाहर कर दिया जाएगा. अगर कप्तान हार्दिक की बात को आराम से सुनेंगे तो यही लगता है कि अक्षर पटेल को शायद ही अब इस सीरीज में मौका दिया जाएगा. अक्षर पटेल ये वो नाम है जो अब ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है. टीम के लिए कई मौके पर अहम जीतें दिलाईं हैं.

Advertisment

पहले टी20 में रहे फेल

लेकिन अक्षर पटेल पहले मुकाबले में बिल्कुल ही फेल नजर आए. टीम के लिए गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. गेंदबाजी में 2 ओवर में 22 रन बिना कोई विकेट लिए, साथ में अगर बल्लेबाजी की बात करें तो सिर्फ 13 रन 11 गेंदों में बना सके. इसके बाद कप्तान हार्दिक ने बात करते हुए कहा था कि हमारे पास बेंच पर और भी खिलाड़ी हैं, हमें इस सीरीज में सभी को मौका देना चाहते हैं. अगर इस बात पर गौर करें तो लग रहा है कि अक्षर पटेल को शायद ही दूसरा टी20 मैच खेलने का मौका मिले.

यह भी पढ़ें: India 200th T20 Match: भारत ने कब खेला था अपना पहला टी20 मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट

टी20 विश्व कप के लिए हो सकती है समस्या

अक्षर पटेल अगर दूसरे मैच से बाहर होते हैं तो समझ लीजिए कि टी20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी के लिए मुश्किलें हो गईं हैं. अगले साल टी20 मैचों का विश्व कप होना है, जिसमें अक्षर पटेल को जगह पाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. हालांकि एक बात इस खिलाड़ी के फेवर में जा रही है कि ये ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं. तो हो सकता है कि टीम की तरफ से एक और मौका अक्षर पटेल को दिया जाए.

Source : Sports Desk

hardik pandya axar patel Ind Vs Wi India vs West Indies india vs west indies 1st t20 ind vs wi 1st t20 score
      
Advertisment