Jammu Kashmir: कठुआ में सेना और आतंकियों में मुठभेड़, जैश का एक टेररिस्ट ढेर

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी ने जहां जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है वहीं आतंकी भी अपने नापाक मंसूबे लिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही आतंकियों के कठुआ में मुठभेड़ के दौरान सेना ने खदेड़ा है.

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी ने जहां जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है वहीं आतंकी भी अपने नापाक मंसूबे लिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही आतंकियों के कठुआ में मुठभेड़ के दौरान सेना ने खदेड़ा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Kathua Encounter

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. बिलावर इलाके में चलाए गए विशेष आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी उस्मान बिलावल को मुठभेड़ में मार गिराया गया. यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में सुरक्षाबलों की सतत कोशिशों का अहम हिस्सा मानी जा रही है.

Advertisment

खुफिया सूचना से शुरू हुआ ऑपरेशन

जम्मू रेंज के आईजीपी के अनुसार, सुरक्षाबलों को पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी कि एक आतंकी शुक्रवार सुबह बिलावर क्षेत्र में भोजन और जरूरी सामान जुटाने के लिए एक स्थानीय युवक के घर आने वाला है. सूचना मिलते ही सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर ली और रणनीतिक रूप से मोर्चा संभाल लिया.

जैसे ही आया आतंकी, कस गया शिकंजा

बताया जा रहा है कि आतंकी लंबे समय से जंगलों और पहाड़ी इलाकों में छिपकर सुरक्षा बलों को चकमा दे रहा था. रसद की तलाश में जब वह निर्धारित स्थान पर पहुंचा, तभी पहले से तैनात सुरक्षाबलों ने उसे चारों ओर से घेर लिया. खुद को घिरा देख आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला. कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद आतंकी को ढेर कर दिया गया. 

मिली जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर महज़ 10 मिनट चला और इसमें एक आतंकी ढेर हो गया. इस कार्रवाई से इलाके में दहशत का माहौल खत्म हुआ और सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की. 

पाकिस्तानी आतंकी होने की पुष्टि

सुरक्षा एजेंसियों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. प्रारंभिक जांच में मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकवादी के रूप में हुई है. अधिकारियों का कहना है कि वह इलाके में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया.

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे बिलावर क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि आतंकी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग आसपास छिपे हो सकते हैं. एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश

इस सफल ऑपरेशन को सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति का स्पष्ट संदेश मान रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित हो सके.

यह भी पढ़ें - Jammu and Kashmir: किश्तवाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए पैरा कमांडो, आतंकियों को घेरने के लिए बढ़ी घेराबंदी

Jammu and Kashmir
Advertisment