Jammu Kashmir: डोडा में खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवान शहीद, 7 जख्मी

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक भीषण हादसे में अबतक 10 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 7 के घायल होने की जानकारी मिली है.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक भीषण हादसे में अबतक 10 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 7 के घायल होने की जानकारी मिली है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Jammu Kashmir doda Accident

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक भीषण हादसे में अब तक 10 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 7 के घायल होने की जानकारी मिली है. दरअसल  भदेरवाह के खानी टॉप इलाके में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद तत्काल बचाव और राहत अभियान शुरू किया गया.  इस दुर्घटना में वाहन में सवार सेना के जवान घायल हो गए. दुर्घटना के तुरंत बाद, सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और दुर्गम भूभाग और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद बचाव कार्य शुरू किया. 

Advertisment

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. खाई में गिरे वाहन तक पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घायल जवानों को तुरंत बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. अधिकारियों के मुताबिक, घायलों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है. घायल जवानों को घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में विशेष चिकित्सा उपचार के लिए उन्हें एयरलिफ्ट करके उधमपुर ले जाया गया.

हादसे की वजह की जांच

फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना पहाड़ी और कठिन इलाके में यात्रा के दौरान हुई. मौसम और सड़क की स्थिति को भी संभावित कारणों में देखा जा रहा है.

वाहन में मौजूद थे 17 जवान 

मिली जानकारी के मुताबिक खाई में गिरा वाहन बुलेट प्रूफ है. इस वाहन में कुल 17 जवान सवार थे. ये सभी जवान एक ऊंचाई वाली पोस्ट पर जा रहे थे. इसी दौरान वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया. इस दौरान वाहन 200 फीट नीचे खाई में जा गिरा. वहीं जो घायल हैं उनमें भी 3 जवानों को गंभीर चोट आई हैं. 

यह भी पढ़ें - Jammu and Kashmir: किश्तवाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए पैरा कमांडो, आतंकियों को घेरने के लिए बढ़ी घेराबंदी

jammu-kashmir
Advertisment