जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल गांव में फैली रहस्यमय बीमारी से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. डॉक्टरों ने इस बीमारी को लेकर संशय जताया है. उन्हें अभी तक इस बीमारी को स्पष्ट कुछ नहीं बताया है. इसके लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पीजीआई चंडीगढ़, एम्स दिल्ली और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) दिल्ली के विशेषज्ञों की टीमों को यहां पर बुलाया गया है. उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के अनुसार, मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर बहुत गंभीर हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: पंजाब की कोर्ट ने 25 किसानों के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट
डॉक्टरों की जांच जारी है
सुरिंदर चौधरी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पहले भी कहा था और अब भी यह कह रहे हैं कि सीएम इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्हें इस बात का बेहद दुख है. मरने वालों में छाटे बच्चे भी हैं. डॉक्टरों की जांच जारी है. उन्होंने चंडीगढ़ से रिपोर्ट को मंगवाया है. पूरी कोशिश हो रही है कि स्थिति को जल्द से जल्द संभाला जाए.
स्वास्थ्य मंत्री हालात की निगरानी कर रहे हैं.
चौधरी ने कहा कि सीएम उमर अब्दुल्ला और स्वास्थ्य मंत्री हालात की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने इस समय राजनीतिक बयानबाजी से दूर रहने की अपील की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता डॉ. फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हर नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है. चौधरी ने कहा कि सरकार अपनी हर जिम्मेदारी को निभाने को तैयार है. हम यहां पर जाकर हरसंभव मदद उपलब्ध कराएंगे. ऐसी उम्मीद है कि भगवान की कृपा से सभी की रक्षा हो.