/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/01/R-67.jpg)
Jammi-Kashmir( Photo Credit : File )
Jammi-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के प्रसिद्ध अफरवात चोटी पर हिमस्खलन हुआ. इस हादसे में दो लोगों को मौत हो गई है. दोनों लोग विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं. बारामूला पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बारामुला पुलिस का कहना है कि कुछ स्कीयरों के फंसे होने की खबरों की पुष्टि की जा रही है. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन के बाद बचाव अभियान जारी है. हादसे में 2 विदेशी नागरिकों की मृत्यु हो गई है और 19 विदेशी नागरिकों को बचा लिया गया है.
Budget 2023: PM मोदी बोले- बजट गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग के हित में
LIVE: Two foreign nationals dead in avalanche in J-K's Gulmarg
Read @ANI | https://t.co/yJt6qyVHAL#Avalanche#JammuAndKashmir#Gulmargpic.twitter.com/7301DJWBJT
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2023
Budget 2023: किसानों की बल्ले-बल्ले, ग्रामीणों से गोबर खरीदेगी सरकार...जानें क्या है Gobardhan Yojana
बारामुला जिले के एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी बुधवार को हिमस्खलन में कुछ स्कीयर्स के फंसे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान तो विदेशी स्कीयर्स की बॉडी बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस बल और रेस्क्यू एजेंसियां बचाव व राहत कार्य में जुटी हैं.
वहीं, रामबन जिले में भी कई स्थानों पर भूस्खलन होने की घटनाएं सामने आई हैं. जिसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक सिस्टम ठप हो गया है. हाइवे पर प्रशासनिक अधिकारी और हाइवे के अफसर ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने में जुटी है.
बारामुला के SSP अमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, पर्यटन विभाग और आर्मी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वहां 19 विदेशी नागरिकों और 2 स्थानीय गाइड को बचाया. इस हादसे में 2 विदेशी पर्यटक की मृत्यु हो गई, उनका शव बरामद कर लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. SSP बारामुला ने आगे कहा कि आज सुबह करीब 3 विदेशी नागरिकों की स्कीइंग टीम ने गुलमर्ग की तरफ स्कीइंग के लिए अपनी यात्रा शुरू की। इनके साथ 2 स्थानीय गाइड भी थे। दोपहर करीब 12:30 बजे बड़े पैमाने पर हिमस्खलन आया जिसमें ये टीमें फंस गई.
Source : News Nation Bureau