Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले का असर, जम्मू-कश्मीर में ट्रैकिंग पर रोक, पर्यटकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में ट्रैकिंग पर भी रोक लगा दी गई है.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में ट्रैकिंग पर भी रोक लगा दी गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir Tourist Advisory

जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है. इस बीच प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है. साथ ही घाटी में ट्रैकिंग पर रोक लगा दी है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पर्यटकों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा है कि यदि वे घाटी में घूमने के लिए आ रहे हैं तो फिलहाल वह मुख्य पर्यटन स्थलों पर ही प्राकृतिक नजारों का आनंद लें.

Advertisment

एडवाइजरी में कहा है कि ट्रैकिंग के लिए पहाड़ों या उन पर स्थित पर्यटक स्थलों की ओर न जाएं. एडवाइजरी में कहा गया है कि  बैसरन में हुए आतंकी हमले के चलते फिलहाल ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. एक प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारी ने कहा है कि यह आदेश पूरे जम्मू- कश्मीर के लिए जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम के बैसरन में हुई आतंकी घटना के चलते यह  फैसला लिया गया है.

घाटी में जारी आतंकियों की तलाश

अधिकारी ने कहा कि, राज्य के ऊपरी इलाकों और जंगलों में आतंकवादियों को तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने कांबिंग ऑपरेशन को तेज कर दिया है. अधिकारी ने कहा कि इसलिए प्रदेश आने वाले पर्यटकों और पर्वतारोहियों को सूचित किया गया है कि वह ट्रैकिंग के लिए ऊपरी इलाकों और जंगलों का रुख न करें. उन्होंने कहा कि वह मुख्य पर्यटन स्थलों पर ही अपनी ट्रिप का आनंद लें. बता दें कि जम्मू-कश्मीर घूमने जाने वाले पर्यटकों में से कुछ लोग ट्रैकिंग, ऑफबीट टूरिस्ट स्पार्ट्स, पहाड़ों और जंगलों में ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठाते हैं.

बैसरन में 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि बीते मंगलवार यानी 22 अप्रैल को पहलागम से करीब 5 किमी टूर बैसरन में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका नाम पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मार दी. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 17 लोग घायल हुए थे. इस घटना की भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में निंदा हुई. वहीं आतंकी हमले के बाद घाटी घूमने पहुंचे ज्यादातर पर्यटक वापस लौट आए. हालांकि अब एक बार फिर से पर्यटकों का जम्मू-कश्मीर पहुंचना शुरू हो गया है. गुलमर्ग, सोनमर्ग, यूसमर्ग, दूधपथरी जैसे पर्यटन स्थल फिर से सैलानियों की आमद से गुलजार होने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: आसमान में मस्ती कर रहा था शख्स और नीचे आतंकी बरसा रहे थे गोलियां, दर्दनाक वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: Crisis In Pakistan: आंतरिक असंतोष और डर के साए में पाकिस्तान कर रहा सैन्य तैनाती

jammu kashmir news in hindi Jammu kashmir terrorist attack Jammu kashmir attack advisory Pahalgam Attack
      
Advertisment