/newsnation/media/media_files/2025/04/28/8nZLuuOgk38u91w0yS2t.jpg)
पहलगाम आतंकी हमला Photograph: (X)
Pahalgam Terrorist Attack Video Viral: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है. इस भीषण घटना में आतंकियों ने बेरहमी से 26 लोगों की जान ले ली. इस त्रासदी के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है. इसी बीच, घटना के दौरान का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे पर्यटक अपनी जान बचाकर भागने पर मजबूर हैं.
जमीन पर मारे जा रहे हैं लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर गोलियों की बौछार हो रही है और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं, उसी वक्त एक युवक ऊपर रोप वे में बेफिक्री से सैर कर रहा था. पहलगाम बैसरन वैली के रोप वे पर सवार यह युवक मस्ती में झूमता नजर आ रहा है, जबकि ठीक नीचे आतंकवादी निर्दोष लोगों पर गोलियां बरसा रहे हैं.
युवक को नहीं होता है अंदाजा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह नीचे भगदड़ मची हुई है. लोग चीख-पुकार करते हुए इधर-उधर दौड़ रहे हैं, जमीन पर अफरा-तफरी का माहौल है, लेकिन रोप वे पर सवार युवक को इस भयावह मंजर का कोई अंदाजा नहीं है. वह बेखबर होकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहा है जबकि नीचे मौत का तांडव चल रहा है.
Another horrific footage of #PahalgamTerroristAttack.
— Mr Sinha (@MrSinha_) April 28, 2025
A man from Ahmedabad had recorded it unknowingly... He wasn't even aware of what was happening on the ground...😐 pic.twitter.com/itwPMxvJnf
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. लोग सोशल मीडिया पर इस दृश्य को देखकर भावुक और गुस्से से भर उठे हैं. पहलगाम जैसे पर्यटन स्थल पर इस तरह की हिंसा ने न केवल आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि वहां पर्यटन के भविष्य पर भी गहरा असर पड़ रहा है.